आने वाली पीढ़ियां नरेंद्र मोदी को भगवान की तरह पूजेंगी : अनिल विज गृहमंत्री हरियाणा
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज अपने विभाग बयानों के लिए जाने जाते हैं और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उनके बयान अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। मगर आज उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है ।
दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी में देश के 22 में एम्स का उद्घाटन करने के लिए आने वाले थे । मगर प्रधानमंत्री हरियाणा की धरती पर कदम रखते उसके पहले ही अनिल विज ने उनकी तुलना भगवान से कर दी । और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा ।
नरेंद्र मोदी ने जो इस देश के लिए किया है और जो कर रहे हैं आने वाली पीढ़ियां मोदी जी को भगवान की तरह पूजेंगी ।
विज ने ऐसा क्यों लिखा यह तो विज ही जान मगर लोग इसके अलग-अलग मतलब निकालते हुए नजर आ रहे हैं । एक यूजर ने गृहमंत्री अनिल विज के सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा ।
माननीय मंत्री, जी बात तो आपकी सही है। मोदी जी इसके हकदार है। लेकिन हरियाणा के 10 एमपी वो कब मोदी जी जेसे काम करेंगे और सोचेंगे, या सिर्फ मोदी जी के सहारे ही तैरना है। जनता आज जागरूक है। इसीलिए अपने हल्के में जाने से पहले उसका ध्यान रखना जरूरी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!