रेड पर पंचकूला के डीसीपी और एसीपी भी रहे माजूद
डीसीपी सुमेर प्रताप एसीपी सुरिंदर कुमार, सेक्टर 5 एसएचओ रूपेश कुमार सेक्टर 20 एसएचओ अरुण बिशनोई रेड में माजूद रहे
सेक्टर 5 के एस्केप, दा मोब और ताहिती क्लब में करवाये 12 बजे डीजे बंद और दो क्लब वालो ने किए अपने क्लब 1 बजे बंद। जो पूरी रात खुले रहते थे
कुछ क्लब से तो डीजे भी उखाड़ कर सेक्टर 5 थाने लाये गए
सेक्टर 5 के फाइव स्टार क्लब से तीन हुके किये बरामद
सेक्टर 5 के एसकेप, ताहिती, और एस लांच के ऊपर धारा 188 के तहत ऊची आवाज में डीजे चलाने पर किया मामला दर्ज
पंचकूला पुलिस ने दुबारा से सेटरडे नाईट पर कई क्लबों में मारा छापा । पंचकूला में सभी क्लब में की गई रेड। पंचकूला पुलिस के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह, एसीपी सुरिंदर कुमार, एसएचओ सेक्टर 5 रूपेश कुमार, सेक्टर 20 के एसएचओ अरुण बिशनोई और सेक्टर 10 के चौन्की इंचार्ज विजय कुमार और काफी पुलिस फ़ोर्स इस रेड पर रही। करीब 10 गाड़ियों का काफिला 2 बसे पुलिस से भरी क्लब में रेड में पहुँची।। सबसे पहले सेक्टर 5 के फाइव स्टार क्लब मोब में रेड की गई। जिसमें सरेआम हुक़ा परोसा जा रहा था। मौके से तीन हुके पकड़े गए। और क्लब का कर्मचारी जो परोस रहे थे। उनके ऊपर भी मामला दर्ज किया गया। मौके से तीन हुके और 28 हुके कि पाइप 11 मेटल पाइप के नमूने लेकर पुलिन्दे त्यार किये गए। जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में लिए। इसी के साथ क्लब के पांच कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अतुल कुमार यादव, सिकंदर कुमार, गौरव, अरविंद ठाकुर और नीरज खरब क्लब के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।। उसके बाद पूरी टीम सेक्टर 5 के ताहिती क्लब में पहुँचे और करीब 2 बजे वल्ब के रूफ टॉप पर खूब तेज वॉल्यूम में डीजे बज रहा था। और पंचकूला के डीसीपी आग बबूला होगये और बोले आप लोगो ने मजाक बना लिया है। सामने आपके सेक्टर 6 का सामान्य हॉस्पिटल है। आप लोग इतनी रात को इतनी तेज आवाज में म्यूजिक लगाकर बैठे हो। तभी वहां एसीपी ने खुद जाके डीजे बंद किया। और डीजे वाले से इतनी रात को म्यूजिक चलाने की परमिशन मांगी। परमीशन न मिलने पर पुलिस डीजे चलाने वाले युवक आदित्य के ऊपर मामला दर्ज किया गया। और म्यूजिक सिस्टम भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।। उसके बाद पूरी टीम सेक्टर 5 के एसकेप क्लब में पहुँचे। वहां भी देर रात ऊची आवाज में म्यूजिक लगाया हुआ था। पुलिस ने जब पर परमिशन मांगी। न परमिशन मिलने पर संदीप कुमार के ऊपर मामला दर्ज और व डीजे को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!