कर्नाटक में मचा बवाल, क्या नेहा की मौत है लव जिहाद?
प्रेरणा ढिंगरा : कर्नाटक में हो गई है घालबाली। कांग्रेस पार्षद की बेटी के हत्या को लेकर हर जगह मच रहा है हंगामा। बीजेपी ने इस हत्या को लव जिहाद का नाम दिया।
आपको बता दे की कर्नाटक में हुबली धारवाड़ नगर निगम के एक कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी की गुरुवार 18 अप्रेल को उसके कॉलेज परिसर में एक साथी सहपाठी ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। इस मर्डर को बीजेपी लव जिहाद बता रही है। लड़की के पिता ने भी इस मामले को लव जिहाद बताया है, लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस बात पर साफ इनकार कर दिया है।
जानिए पुरा मामला क्या है
नेहा एमसीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी और जब उसे मारा गया तब पूरे शरीर पर सात बार चाकू से वार किया गया। वार करने वाला नेहा के साथ उसी के कॉलेज में पढ़ता था जिसका नाम फयाज बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया है कि फयाज ने छह महीने पहले एक परीक्षा में फेल होने के बाद कॉलेज जाना बंद कर दिया था। फयाज फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।
क्या यह हत्या लव जिहाद के कारण हुई?
लड़की के पिता यानी पार्षद निरंजन हिरेमथ ने बताया है कि उनकी बेटी को लगातार धमकी मिल रही थी और उसे फसाने की योजना भी बनाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि “मैं मांग करता हूं बाकी लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। अगर यह लव जिहाद नहीं है तो क्या है? लव जिहाद के लिए वह अच्छे घरों की लड़कियों को निशाना बनाते हैं। उनको जल्द से जल्द एनकाउंटर किया जाना चाहिए या फांसी दे देनी चाहिए”। पोलिस का कहना है कि नेहा और फयाज एक दूसरे को पहले से जानते थे। फायज ने नेहा को प्रपोज किया और नेहा ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया। नेहा से बदला लेने के लिए फयाच ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया। जब सीसीटीवी फुटेज सामने आई तब उसमें साफ देखा जा सकता है की नेहा कॉलेज कैंपस से बाहर निकल रही है, फिर फयाज और नेहा के बीच कुछ बातचीत हुई और उसके बाद फयाच मैं नेहा को चाकू से मार दिया।
फयाज से जब पुलिस ने पूछा कि तो उसने बताया की नेहा और वह कुछ वक्त के लिए रिलेशनशिप में रहे, पन्नेहा काफी वक्त से उसे इग्नोर कर रही थी गुस्से में आकर उसने नेहा को जान से मार दिया।
जब हर कोई कर्नाटक सरकार की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहा था तब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला नहीं है। नेहा की हत्या निजीकरण वर्ष हुई और सुरक्षा में किसी तरीके की कोई कमी नहीं है। लोग हर एक सरकार से अपनी बेटियों की सुरक्षा मांगते हैं और सरकार का भी फर्ज है अपने राज्यों में बहन और बेटी की सुरक्षा प्रदान करना। नेहा का सरेआम कत्ल होना सबके मन में एक सवाल उठता है कि क्या उस राज्य की और लड़कियां सुरक्षित है? जहां कांग्रेस पार्षद की बेटी को किसी ने चाकू मार कर उसका मर्डर कर दिया वहां किसी आम इंसान की बेटी की रक्षा का क्या?
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!