जूते मारो, जूते मारो, कई बार बोला गया ,चीफ सेक्रेटरी ले रहे है कनीना हादसे की रिपोर्ट वीसी पर
भगवान न करे, लेकिन अगर भविष्य में ऐसा हुआ तो मैनेजमेंट व स्कूल से पहले संबंधित ऑफिसर के खिलाफ पहले कार्यवाही होगी

Red Simple Ramadan Iftar Food Menu Promotion Instagram Story Template (1)
अगले 10 दिन में सभी जिलों की एक एक बस चेक करो। जो नियम पर खरी न उतरे उनको अंदर डालो।
चीफ सेक्रेटरी ने कहा, इन बच्चों का बलिदान जाया नहीं जाना चाहिए।
स्कूल वालों के बीच प्रशासन की दहशत दिखाई देनी चाहिए
गलत करने वालों को जूते लगाओ। भले कितना हो बड़ा कनेक्शन वाला क्यों न हो।
डीसी, एसपी 10 दिन में करके दिखाएं। मैं पर्सनली मॉनिटर करूंगा।
अगर काम नहीं हुआ तो इनको भी नोटिस दूंगा।
साथ ही आईपीसी में केस भी दर्ज करवाऊंगा।
बच्चों की जान के प्रति हमारा यही प्रायश्चित है कि हम अब बेस्ट क्वालिटी बस, बेस्ट फैसिलिटी के साथ उपलब्ध कराएं।
कितना भी बड़ा दबंग हो, उसके खिलाफ कार्यवाही करें।
जूते मारो, जूते मारो, कई बार बोला
ऐसा करें कि आज शाम तक ही मेरे पास बड़े स्कूल मैनेजमेंट वालों का फोन आए।
बड़े नामों को पहले लें
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!