‘हमारे पास तो चालान भरने के भी पैसे नहीं…’, मेट्रो में होली और स्कूटी पर स्टंट करने वाली लड़कियां !!
बीते दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुए थे जिसमें दो लड़कियां कभी मेट्रो में तो कभी स्कूटी पर फुहड तरीके से होली खेलती हुई नजर आई थी । जब उनके यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने सरकार से गुहार लगाई और सरकार से सोशल मीडिया को लेकर एक सख्त कानून रहने की बात भी की जाने लगी । कानून तो जब बनेगा तब बनेगा मगर उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत इन लड़कियों का चालान काट दिया था । एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए लड़कियों ने कहा कि हमारे पास तो चालान भरने के पैसे भी नहीं है चालान कहां से भरे ।
निजी टीवी चैनल पर कहा
नोएडा में जिन लड़कियों ने स्कूटी पर स्टंटबाजी और अश्लील तरीके से होली खेली थी, उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि उनके पास चालान भरने के पैसे नहीं हैं । उन्होंने कहा कि अगर लोगों को लगता है कि वीडियो अश्लीलता फैला रहे हैं तो वो आगे से ऐसे वीडियो नहीं बनाएंगी !!
नोएडा में स्कूटी पर स्टंट करना लड़कियों को पड़ा भारी… पहले 80 हजार का कटा चालान और अब गिरफ्तारी की तलवार !!
“प्रीति के इंस्टा अकाउंट पर करीब 3.50 लाख फॉलोअर्स”
प्रीति ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उनके दो अकाउंट हैं. पहले में 40 हजार और दूसरे में तीन लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं, यूट्यूब पर भी दो चैनल हैं. जिनमें पहले में एक लाख और दूसरे में साढ़े आठ लाख फॉलोअर्स हैं. प्रीति ने कहा कि वो पीयूष से आठ महीने पहले जबकि विनीता से 15 दिन पहले ही मिली थी और उसके बाद साथ में वीडियो बनाना शुरू किया !!
#viralvideo #instagramreel #up #Noida
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!