हर मिलाप नगर रेलवे फाटक पर प्रताप राणा के नेतृत्व में लोगों ने किया रोष प्रदर्शन
चंडीगढ़ हर मिलाप नगर रेलवेबफटक पर प्रताप राणा के नेतृत्व में डेढ़ दो सौ लोगो का एक दल प्रदर्शन करते हुए फाटक पर पहुंचा । और प्रदर्शन किया और मांग की यहां पर जल्द से जल्दी अंडरपास बनाया जाए । प्रताप राणा ने आरोप लगाया कि कि अंडरपास को बनाने में पूरी तरीके से राजनीति बढ़ती जा रही है लोगों की परेशानी को ध्यान में नहीं रखा जा रहा है अब लोगों ने मुझसे कह दिया है कि राणा जी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं इसी वजह से मैं चंडीगढ़ की जनता से बताना चाहूंगा कि प्रताप राणा निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए चंडीगढ़ मे उतरने जा रहे हैं । जितने के बाद चंडीगढ़ की जनता की समस्याओं का निवारण प्रायोरिटी के आधार पर किया जाएगा , सुनिए क्या कहा प्रताप राणा ने ,,
गौरतलब है कि हर मिलाप नगर रेलवे फाटक बलटाना और चंडीगढ़ के बॉर्डर पर बना हुआ है जहां से प्रतिदिन लगभग 5 लाख से ज्यादा के लोग आसपास लोग निकालते हैं और प्रतिदिन फटाक से 60 गाड़ियां जाती है और साथ ही इतनी ही गाड़ियां आती है जिसकी वजह से हर आधे घंटे पर यह फाटक बंद होता है और लंबा-लंबा जाम लगा होता है कई बार तो एंबुलेंस भी एग्जाम में फंस जाती है जिसकी वजह से मरीज की जान पर बनती है । बलताना के लोग लगातार इस फाटक पर अंडर पास बनाने की मांग पिछले लगभग 5 सालों से कर रहे हैं मगर यहां पर अंडरपास पास हो जाने के बावजूद भी अब तक अंडरपास को लेकर किसी प्रकार की कोई भी गतिविधि नजर नहीं आ रही जिसे आम जन में बहुत ही आक्रोश है ।
वही प्रताप राणा चंडीगढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना वचन पत्र भी चंडीगढ़ की जनता के लिए जारी किया था । उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा था कि चंडीगढ़ की जनता भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के शासन बार-बार देख चुकी है अबकी बार एक ईमानदार प्रत्याशी को चुनने का मौका है । क्योंकि मेरे पास पैसा नहीं है मैं तो लोगों के भरोसे को लेकर चुनाव में उतरने जा रहा हूं । लोगों ने मुझसे कहा कि राणा जी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!