खेला चालू आहे : भाजपा की झोली मे ही रह सकते है डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर
चंडीगढ़ नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर अब जोर आजमाइश का दौर शुरू हो गया है । मेयर पद जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद को नहीं खोना चाहती ।
आज 26 फरवरी को सुबह 11 बजे सुप्रीम मेयर कुलदीप टीटा को मेयर पद के लिए शपथ लेनी थी । मगर अचानक आम आदमी पार्टी की तरफ से एक मैसेज जारी हुआ जिसमें कहा गया कि वह निजी कारण की वजह से आज शपथ नहीं ले रहे हैं । जबकि चंडीगढ़ दिनभर के अनुसार , कि शपथ लेने का निजी कारण नहीं बल्कि राजनीतिक कारण हो सकता है । और तो और आम आदमी पार्टी नेताओं की तरफ से एक मशहूर फिल्म के डायलॉग जिस तरीके से आज सुबह बोले जा रहे थे । इसके बारे में भी सुबह खबर लिखी गई थी डायलॉग कुछ इस तरीके से था ।
जानी ,खेल तुमने शुरू किया है खत्म हम करेंगे ।
मगर शाम ढलते ढलते ऐसा लगता है की जिसने खेल शुरू किया था खत्म भी वही करेंगे । क्योंकि जो जानकारी मिल रही है वह कुछ इस तरीके से मिल रही है कि भाजपा ने अपने पाले में आम आदमी पार्टी के एक या दो पार्षद और कर लिए है । हालांकि अभी यह जानकारी पुख्ता नहीं है । मगर यह कहा जा सकता है कि अब तक हमने ( खबरी प्रशाद दैनिक अखबार ) जो भी जानकारी दी है लगभग सभी पर देर सवेर स्टांप लग ही जाती है ।
अब देखना यह होगा कि आखिरकार कौन खेल खेलता हैं और कौन खेल को खत्म करता है । शतरंज की इस बाजी में एक बात तो निश्चित है कि चंडीगढ़ निवासियों को बिल्कुल भारत पाकिस्तान के उस क्रिकेट मैच की तरह पूरा आनंद आ रहा है , जिसमे कि अंतिम दो तीन ओवरों में बाल कम होती है और रन ज्यादा होते हैं , या फिर एक पुरानी फिल्म दो आंखें बारह हाथ , जिसमें अंतिम समय तक नहीं पता चला कि कातिल कौन है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!