हिसार में पशुपालकों ने पुलिस के सामने निगम कर्मचारियों से गायें छुड़वाईं, सातवीं बार हुआ हमला
हिसार, 19 नवंबर 2024। सोमवार को हिसार में एक बार फिर पशुपालकों की दादागिरी सामने आई, जब उन्होंने नगर निगम कर्मचारियों से गायें छुड़वाने के लिए तेजधार हथियार का इस्तेमाल किया। घटना के समय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन बावजूद इसके आरोपी पशुपालकों ने निगम कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए दो से […]