पंचकूला के सेक्टर 9 में दो गुटों में चले डंडे तलवारे लहराई , सीसीटीवी फुटेज आई सामने
कपिल नागपाल
पंचकूला के सेक्टर 9 के पार्किंग में सुबह करीब 6:00 बजे उसे समय हड़कंप मच गया। जब दो गुटों में वहां पर तलवारे डंडे और गंडासीया चल पड़ी। हमले में युवकों ने एक युवक का हाथ तक तोड़ दिया। और सिर भी फाड़ दिया। जिसमें सर पर लगे काफी लगे टांके।
हमले की सारी फुटेज पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर जैसे ही पुलिस पहुंची हमलावर मौके से फरार हो गए। और पुलिस ने घायल अवस्था पर युवक को पंचकूला के सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल की पहचान श्रेयांश , जो की ढकोली का निवासी है। यहां तक कि हमलावरों ने घायल के दोस्तों की गाड़ी का भी पीछा किया और पीछा करके उसकी भी गाड़ी तोड़ डाली।
घायल का तोड़ डाला हाथ और कई जगह लगे टांके
घायल श्रेयांश को युवकों ने इतना मारा की युवक का हाथ तोड डाला और उसके सर भी फाड़ दिया जिससे युवक के सर पर भी टांके आए हैं ।
बलटाना तक पहुंचे आरोपी
शिकायतकर्ता अपनी जान बचाने के लिए कार के अंदर जाकर छिप गया। आरोपियों ने कार के चारों शीशे तोड़कर उसको बाहर निकाला। इसके बाद लोहे की रोड और डंडे गंडासियों से उसको ऊपर आरोपी मारपीट की वारदात के बाद भी नहीं रुके। शिकायतकर्ता के दोस्तों की गाड़ी का पीछा कर बलटाना पहुंचे। और पत्थर मारकर दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस गाड़ी के नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। *पार्किंग एरिया में गाड़ी धीरे चलने को कहा था इससे भड़क गए आरोपी*
ढकोली निवासी श्रेयांश ने शिकायत में बताया कि वह देर रात दोस्तों के साथ सेक्टर 5 के क्लब में पार्टी करने पहुंचा था। और पार्टी के बाद वह सेक्टर 9 के पर्पल फ्लोर क्लब के बाहर सुबह करीब 6:00 बजे पार्किंग में पहुंचा इस दौरान पंजाब नंबर की कर उसके आसपास तेजी से घूम रही थी। उसने चालक को कर धीरे चलने को कहा था कि कोई हादसा ना हो इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई इसके बाद बहस मारपीट में बदल गई। झगड़ा होता देख तीन और युवक दूसरी गाड़ी से उतर आए जिन्होंने रोड और गंदासियों से श्रेयांश और उसके दोस्तों के ऊपर के ऊपर हमला कर दिया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!