“बाबूजी ख्याल रखना” ,पिछली बार घने तारे,अबकी नंबर मेरा से !!!!!
बीती शाम से लेकर देर रात तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंचकूला पहुंचे हुए थे। यूं तो नड्डा के पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस पहुंचने का वक्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को शाम को 6:30 बजे का और मीडिया कर्मियों को शाम को 7:30 बजे का दिया गया था। मगर नड्डा रेस्ट हाउस तक समय से पहुंचते उसके पहले ही बीच में कई टिकटार्थी उनके रास्ते मे आ गए। और यहां कड़कड़ाती ठंडक में कार्यकर्ता और मीडिया कर्मी इंतजार करते रहे। 6:30 बजे का वक्त कार्यकर्ताओं को दिया गया था। लगभग 9:00 बजे के बाद कार्यकर्ता धीरे-धीरे वहां से खिसकने लगे और जब राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा लगभग 11.30 बजे के आसपास रेस्ट हाउस पहुंचे, उस समय गिने-चुने कार्यकर्ता ही वहां पर मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार नड्डा से व्यक्तिगत तौर पर मिलने वालों की कतार तो बहुत लंबी थी मगर चंद किस्मत वालों को ही जेपी नड्डा से “पिछली बार घने तारे, अबके नंबर मेरा से” कहने का मौका मिला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रात्रि का भोजन हरियाणा के विधानसभा स्पीकर एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के घर पर किया। गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अपने घर पर रात्रि भोजन का आयोजन करके उन लोगों को साफ-साफ और सीधा संदेश दे दिया है जो लगातार यह कहते रहते हैं कि अबकी नंबर मेरा से। सूत्र तो यह भी बताते हैं की राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने डिनर टेबल पर गुप्ता ने आखरी बार पंचकूला से टिकट की चाहत की इच्छा रख दी है। हालांकि यह तो नहीं पता चल पाया की अध्यक्ष जी की तरफ से क्या आश्वासन मिला या फिर मिला ही नहीं। ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने कई चहेतो के लिए भी, जो कि उन्ही के घर पर मौजूद थे, उनके लिए भी टिकट के लिए जबरदस्त पैरवी राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने कर दी है। अब देखना यह होगा की चुनाव का वक्त तो करीब है राष्ट्रीय अध्यक्ष किसको तारते हैं और किसका नंबर काट देते हैं। तब तक सभी टिक्टार्थियों के लिए सिर्फ एक ही लाइन गुनगुनाने के लिए है
” पिछली बार घने तारे , अबके नंबर मेरा से “
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!