राहुल गांधी के करीबी नेता चेक बाउंस मामले में अदालत से भगोड़ा घोषित
खबरी प्रशाद अखबार की टीम ने ढूंढा कोर्ट से भगोड़ा घोषित सुलेमान को और की टेलीफोन पर बात
चंडीगढ़ : राहुल गांधी के करीबी नेता चेक बाउंस के मामले में अदालत से फरार घोषित कर दिए गए हैं । यह नेताजी चंडीगढ़ के वार्ड तीन ब्लाक के अध्यक्ष सुलेमान है । राहुल गांधी के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । कोर्ट के द्वारा भगोड़ा घोषित किए जाने के आर्डर खबरी प्रसाद अखबार के पास मौजूद है ।
खबरी प्रसाद अखबार की टीम ने ढूंढा भगोड़ा अपराधी और टेलीफोन पर उनसे की बात
जिस सुलेमान के नाम से कोर्ट ने भगोड़ा घोषित करने का आर्डर जारी कर दिया है भले उसको पुलिस ना ढूंढ पाई हो लेकिन उसको खबरी प्रशाद अखबार की टीम ने ढूंढ निकाला और उनसे टेलीफोन पर बात की । फोन लाइन पर जब हमने उनसे इस बात को लेकर सवाल पूछा तो उनका कहना था कि मैंने किसी और को चेक दिया था लेकिन उसका इस्तेमाल किसी और ने कर दिया है । जब हमारी टीम ने उनसे इस बात को पूछा कि कोर्ट ने आपको इस संबंध में भगोड़ा घोषित किया हुआ है और आपके नाम से भगोड़ा घोषित करने का PO जारी कर दिया गया है , तो उनका कहना था ना तो मेरे पास आज तक कोई भी कोर्ट की कोई भी कॉपी आई है ना ही किसी प्रकार का कोर्ट से मुझे कोई लेटर जारी होने की जानकारी मिली है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!