ज्योतिष के अनुसार त्रिशंकु होगा हरियाणा चुनाव परिणाम
कांग्रेस होगी बड़ी पार्टी पर बहुमत से रहेगी दूर !
हरियाणा की राजनीति में इस समय मे हरियाणा राज्य का चुनावी मौहाल चारो तरफ एक ही चर्चा कौन आएगा राज्य में। किसकी सरकार बनेगी। किस पाटी का मुख्यमंत्री होगा। अब एक ज्योतिषी होने के नाते प्रतिदिन लोगों के फोन आ रहे हैं कि किस पाटी का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है , आज सोचा जबाब दिया जाए लोगों के प्रश्न का ।
उसके लिए भाजपा के मुख्यमंत्री का चेहरा नायब सिंह सैनी की गुगल जन्म तिथि मिली नहीं। फिर भी हम आज आपको प्रश्न का उत्तर अवश्य देगें। फिर हमने प्रश्न कुण्डली और अपने ज्ञान और परत्मामा की कृपा के माध्यम से और गणना अनुसार हरियाणा राज्य में चुनाव का नतीजा त्रिशंकु सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं ।
भाजपा की सीटें 30-40 के मध्य और कागेस की सीटें 35-42 के मध्य मे। पांच सीटों का हेरफेर मुमकिन है। कोई तीसरा किंगमेकर की भूमिका अदा करेगा। इसमे निर्दलीय और तीसरी कोई छोटी पार्टी शामिल अवश्य होगी अन्यथा बहुमत से सभी पार्टियां दूर रहेगी। किंगमेकर जेजेपी पार्टी , अभय चौटाला या फिर निर्दलीय विधायकों की सख्या हो सकती है। इसलिए जनता का मूड क्या तय करेगा उसके हम लोगों के पास सभी नेताओं और लडने वाले विधायकों के जन्मतिथि पूरी तरह से उपलब्ध नहीं है। धीरे-धीरे नामांकन के बाद और प्रकशित के बाद जैसे ही सभी जन्म तिथि आ जाएगी वैसे ही स्थिति साफ हो जाएगी। केवल एक सप्ताह बाद आपको एकदम साफ साफ हम बता देगें। फिलहाल अभी त्रिशंकु विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं।
डा कनिका अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य
वास्तु एक्सपर्ट
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!