कौन बनेगा गारंटी का बादशाह ,मोदी की गारंटी के बदले में केजरीवाल की गारंटी योजना
केजरीवाल ने दी 10 गारंटी की सौगात
फिर पूछा मोदी अपने उत्तराधिकारी का नाम बताएं
75 साल का नियम सिर्फ आडवाणी के लिए था ?
जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार पीएम मोदी और एनडीए पर हमलावर है। बीते कल उन्होंने कहा था कि अगले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो जाएंगे , उसके बाद उनकी रिटायरमेंट निश्चित है तो भाजपा को वोट देने वाले यह सोचकर वोट डालें की मोदी की गारंटी पुरी कौन करेगा अगर उनकी सरकार बन जाती है। तुरंत ही उन्होंने कहा था वैसे तो उनकी सरकार नहीं बन रही ।
मोदी बताए उत्तराधिकारी कौन होगा ?
लगातार दूसरे दिन 75 साल के पूरे होने को लेकर केजरीवाल ने मोदी व भाजपा पर हमला बोला है। मीडिया कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि मोदी के 75 साल होने का खंडन सिर्फ भाजपा के नेता कर रहे हैं , मोदी जी ने इस पर अब तक कुछ भी क्यों नहीं बोला। उनको बताना चाहिए कि उनका उत्तराधिकारी उनके बाद कौन होगा। केजरीवाल यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर मोदी रिटायर नहीं होंगे तो वह कह दे की 75 साल का नियम उन पर लागू नहीं होता। यह नियम तो भाजपा के लोह पुरुष कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी पर ही लागू होता था।
एलान ए जंग : मोदी की गारंटी के सामने केजरीवाल की 10 गारंटी
केजरीवाल ने कहा लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा होगी । जिसको लेकर उन्होंने मोदी की गारंटी के सामने केजरीवाल की गारंटी का ऐलान कर दिया ।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए “केजरीवाल की 10 गारंटी” जारी की
- पूरे देश में 24 घंटे बिजली देंगे, गरीबों को 200 यूनिट/माह मुफ्त बिजली मिलेगी
- सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाएंगे, हर बच्चे के लिए अच्छी, शानदार और मुफ्त शिक्षा देंगे
- सभी को अच्छा इलाज मिलेगा। हर व्यक्ति का इलाज मुफ़्त होगा
- राष्ट्र सर्वोपरि। हमारे देश की जितनी जमीन पर चीन ने कब्जा किया है उसको चीन से छुड़ाएंगे। कूटनीतिक प्रयास भी होंगे और सेना को स्वतंत्रता भी दी जाएगी
- अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा, जो अभी तक अग्निवीर योजना के तहत ज्वाइन कर चुके हैं उनको पक्का किया जाएगा। सेना में फिर से पक्की नौकरी शुरू की जाएगी।
- किसानों को स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर फसलों का उचित मूल्य दिया जाएगा।
- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे
- 1 साल में 2 करोड़ रोजगार का इंतजाम किया जाएगा।
- भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बीजेपी की वाशिंग मशीन को चौराहे पर खड़ा करके तोड़ा जाएगा। इमानदारो को जेल भेजने और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की बीजेपी की व्यवस्था को खत्म किया जाएगा।
- व्यापार करने के लिए व्यवस्था को सरल बनाया जाएगा। GST को PMLA से बाहर किया जाएगा।
भाजपा के संविधान में 75 साल वाला कोई प्रावधान नहीं : अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा मोदी जी हमारे नेता है और वही नेता रहेंगे और अगले 5 साल तक सरकार भी चलाएंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी जी अगले साल रिटायर हो जाएंगे तो उसके बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। इसका खंडन करते हुए अमित शाह ने कहा है कि मोदी जी हमारे नेता हैं और आगे भी नेता रहेंगे और अगले 5 साल तक वहीं प्रधानमंत्री रहने वाले हैं। भाजपा के संविधान में ऐसा कोई भी नियम नहीं है जिसमें यह कहा गया हो की 75 साल पर व्यक्ति को रिटायर कर दिया जाएगा।
गारंटी के बदले गारंटी योजना
गारंटी के बदले गारंटी योजना बिल्कुल उस तरीके की योजना नजर आ रही है जैसे बाजार के अंदर एक दुकानदार कोई सेल की स्कीम लगाता है तो उसके बगल का दुकानदार भी उसकी देखा देखी सेल की स्कीम लगा देता है। तो अगर देखा जाए तो यह योजना भी बिल्कुल बाजारीकरण के जैसी योजना है। शुद्ध देसी भाषा में कह सकते हैं की राजनीति का अब बाजारीकरण हो रहा है। जिसमें गारंटी तो दी जा रही है मगर वारंटी की कोई बात नहीं कहीं जा रही है। जबकि बाजार में आप कोई सामान लेने जाए तो गारंटी मिले ना मिले पर वारंटी जरूर मिलती है। मगर नेताओं के दरबार में सिर्फ और सिर्फ गारंटी है वारंटी शब्द उनके शब्दकोश में है ही नहीं।
मोदी की गारंटी हो या केजरीवाल की गारंटी दोनों गारंटीयों पर उठ रहे हैं सवाल
बीते कल ही जब अरविंद केजरीवाल जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आए थे और कार्यकर्ताओं से संवाद किया था तब उन्होंने ही कहा था कि अगले साल प्रधानमंत्री मोदी जी रिटायर हो जाएंगे तो उसके बाद में उनकी गारंटी को कौन पूरा करेगा। बल्कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को वोट देने वालों से भी कह दिया था कि वोट सोच समझ कर देना। गारंटी को पूरी कौन करेगा क्योंकि मोदी जी तो अगले साल रिटायर हो जाएंगे। तो यही सवाल खुद अरविंद केजरीवाल के ऊपर भी लागू हो जाता है क्योंकि यहां पर भी गारंटी अरविंद केजरीवाल दे रहे हैं और अरविंद केजरीवाल आज की तारीख में शराब घोटाले में अंतरिम जमानत पर है। अगर वहां मोदी जी रिटायर हो सकते हैं और अगर यहां पर शराब घोटाले में फैसला केजरीवाल के पक्ष में नहीं आता है तो केजरीवाल की गारंटी को कौन पूरा करेगा। इस बात का जवाब केजरीवाल साहब अगर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दे देते तो ज्यादा अच्छा होता। तो पता चल जाता कि केजरीवाल जी का उत्तराधिकारी कौन होगा जिस तरीके से केजरीवाल जी ने मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर सवाल पूछा है।
गारंटी केजरीवाल की या इंडिया गठबंधन की यह स्पष्ट नहीं ?
गारंटी पर गारंटी को लेकर सबसे बड़ा सवाल इस बात का है अगर वहां पर मोदी की गारंटी है भाजपा की गारंटी नही है तो उसी तरीके से यहां पर केजरीवाल की गारंटी है इंडिया गठबंधन की गारंटी नहीं है । और थोड़ी देर के लिए अगर मान भी लिया जाए कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन जाती है और आम आदमी पार्टी उस सरकार का हिस्सा बन जाती है । मगर इंडिया गठबंधन के बाकी घटक दल इस गारंटी को मानने को तैयार नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में केजरीवाल क्या करेंगे । इस बात को ना तो केजरीवाल ने स्पष्ट किया ना ही केजरीवाल की गारंटी योजना आने के बाद में इंडिया गठबंधन की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि क्या यह गारंटी केजरीवाल की है या फिर इंडिया गठबंधन की है ।
मतदाताओं से खबरी प्रशाद अखबार की अपील
खबरी प्रशाद अखबार और खबरी प्रशाद अखबार की पूरी टीम मतदाताओं से एक बात की अपील करती है की गारंटी शब्द के बजाय आपके दरवाजे पर आने वाले नेताओं से संवाद करें। उनसे सवाल पूछे अगर आपके सवालों के संतुष्ट जवाब आपके दरवाजे पर आए नेताजी दे देते हैं तो उनको मतदान करें। मगर नेताओं से सवाल जरूर पूछे यह आपका अधिकार है क्योंकि इसके बाद में यह अधिकार आपको 5 साल बाद ही मिलने वाला है। हम सभी पाठकों से यह भी अपील करते हैं की मतदान अवश्य करें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!