राहुल का हेलीकॉप्टर चेक किया , कभी मोदी-शाह-नड्डा का भी तो चेक करो !
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उतरते ही छानबीन की गई, चुनाव आयोग ने की चेकिंग
लोकसभा चुनाव नजदीक है और हर एक पार्टी पूरी तेजी से प्रचार करने में लगी हुई है ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की आज चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा अचानक जांच की गई। राहुल गांधी प्रचार के लिए तमिलनाडु के दौरे पर थे तब चुनाव आयोग ने उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ली।
आपको बता दे की 15 अप्रैल यानि सोमवार को इलेक्शन अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को जांचा। राहुल गांधी केरल के वायनाड जा रहे थे जहां वह लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने वाले थे। वायनाड राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है। राहुल पड़ोसी तमिलनाडु में नीलगिरी जिला पहुंचे तब उन्होंने वहां कला व विज्ञान कॉलेज के छात्रों से बातचीत की, फिर वहां से सड़क के माध्यम से सुल्तानपुर बठेरी पहुंचे और नीलगिरी के एक प्रोग्राम में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर कि छानबीन की।
इस सबसे संबंधित एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देेख जा सकता है कि चुनाव आयोग के अधिकारी हेलीकॉप्टर का कोना-कोना देख रहे हैं और राहुल गांधी चेकिंग के दौरान दूर खड़े हुए हैं।
हालांकि इस बात पर अब तक चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया है की तलाशी क्यों ली जा रही थी। अगर तलाशी सिक्योरिटी यानि सुरक्षा के कारण ली जा रही थी तो आयोग के पास कोई अधिकार नहीं है कि वह तलाशी ले।
कांग्रेस नेताओं का क्या कहना है?
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने जांच पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “राहुल गांधी अभिषेक बनर्जी के हेलीकाप्टर की जांच की जा रही है, हमें कोई ऐतराज नहीं। पीएम मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी जांच की जाए. सबको समान तरीके से ट्रीट किया जाए”।
इस चेकिंग पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनाथ ने सीधा बीजेपी पर बोला हमला, कहा कि ” चेक करो, बिल्कुल चेक करो , पीएम का चॉपर भी तो चेक करो। लेवल प्लेइंग फील्ड तो रखो”।
इससे पहले भी तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पार्टी महासचिव अभिषेक बैनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी हुई। उन्होंने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत भी की। इस बार के चुनाव में आयोग ने 75 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा छानबीन की है और छानबीन करते समय उन्होंने बड़े नेताओं को भी नहीं छोड़ा। राहुल गांधी की हेलीकॉप्टर की तलाशी इस बात का सबूत है कि चुनाव आयोग कितनी सख्ती बरात रहा है।
कुछ दिन पहले खत्म हुआ था राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल
अभी पिछले हफ्ते की ही बात है जब राहुल गांधी शहडोल में थे और मध्य प्रदेश के शहडोल में थे, और वहां से उनको जबलपुर के लिए उड़ान भरनी थी , तब उनका हेलीकॉप्टर फ्यूल की कमी की वजह से उड़ान नहीं भर सका था । तब भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुटकुले लेते हुए कहा था यह राहुल गांधी की हेलीकॉप्टर का तेल नहीं खत्म हुआ है यह कांग्रेस का भी फ्यूल खत्म हो गया है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!