जेजेपी और इनेलो के एक होने की चर्चाओं के बीच अभय चौटाला और अजय चौटाला के बयानों पर दी प्रतिक्रिया।
जिनकी 40 साल की राजनीतिक सकारात्मक सोच रही उन्होंने सच्चे मन से और सकारात्मक सोच से साफ बयान दिया।
चाचा अभय सिंह पर साधा निशान बोले जिनकी गलत पहचान रही ,नकारत्मक सोच रही ,उन्होंने जहरीला बयान दिया।
इससे साफ है कि किसका मन पाप पवित्र है और किसके मन में जहर है – दिग्विजय
दिग्विजय बोले इससे साफ है किसने उन्हें पार्टी से बाहर फेंकवाया और गद्दारी की।
पार्टी नेताओ के विरोध पर बोले दिग्विजय बीजेपी का साथ देने पर किसने लोगों में गुस्सा चर्चा कर नाराजगी दूर करेगे ।
निशांत सिंह के पार्टी छोड़ने से पार्टी चिंतन कर जल्द नए लोगो को जिम्मेवारी देगी और जल्द ही लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!