चंडीगढ़ : लीपापोती कर बना दी सड़क तस्वीरे गवाह
चुनाव के करीब सड़क बनाओगे तो लोग रखेंगे याद
6 महीने पहले सड़क बनाने का फोड़ा था नारियल सड़क बननी शुरू हुई दो दिन पहले
MP लैंड का है मामला !
चंडीगढ़ बहलाना गांव बहलाना में 5 साल बाद आज जब सड़क बनने का कार्य शुरू हुआ तो जल्दबाजी में सड़क बना दी गई सिर्फ डामर कॉल हो ऊपर से लोक बिछाकर लीपा पोती कर दी गई ।
खबरी प्रशाद दीपक चौहान
Mp लैंड फंड से जों गॉव कि फेरनी सड़क बननी थी ,उसका काम गांव बहलाना में चल रहा है । ठेकेदार से पूछा गया तो की कोर्ट आफ कंडक्ट लग चुका है फिर भी सड़क बनाई जा रही है तो उसका कहना है कि यह टेंडर पहले का पास हो चुका है इसलिए यह सड़क का कार्य किया जा रहा है । परंतु सड़क बनाने में जल्दबाजी इतनी जल्दी दिखाई जा रही है कि अगली बारिश में शायद आपको यहां खड्डे ही नजर आएंगे ।
फिरनी सड़क का उद्घाटन 6 महीने पहले वार्ड नंबर 20 के पार्षद गुरचरण दास काला ने किया था और सड़क आज 27 मार्च से सुबह से शुरू हुई है सड़क इतनी जल्दी बनाई जा रही है कि गांव की फिरनी अभी तक आदि पूरी कर दी भी कर दी कर दी दी गई है गुप्त सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि सड़क बनाने का कार्य इतनी लेट इसलिए हुआ है कि यहां के प्रधानों ने कहा है कि अगर इलेक्शन के नजदीक सड़क बनाई जाए तो लोग याद रखते हैं मैडम जी नहीं तो लोग भूल जाते हैं की कार्य किसने कराया है आज सुबह से ही मनोनीत पार्षद नरेश पंचल और बीजेपी की कार्यकर्ता जैसे ही सड़क का कार्य आरंभ हुआ तो सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए और लोगों के बीच वाह वाई लूटने लगे ।
खबर वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे मौके पर और चंडीगढ़ मेयर ने लिया खबर को संज्ञान
जैसे ही यह खबर वायरल हुई उसके बाद में आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने पड़ताल करने के बाद चंडीगढ़ से मेयर कुलदीप टीटा को मामले की जानकारी दी । मामले की जानकारी मिलने के बाद मेयर ने इस मामले पर खबर को संज्ञान लिया है और आगे क्या कार्रवाई होती है यह एक-दो दिन में पता चलेगा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!