जेल से CM अरविंद केजरीवाल का दूसरा संदेश
जैसा सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया
केजरीवाल Diabetes के मरीज हैं, उनका sugar level ठीक नहीं चल रहा मगर निश्चय दृढ़ है
CM केजरीवाल ने बताया 28 मार्च (कल) वो कोर्ट के सामने कथित शराब घोटाले का पैसा कहाँ है, इसकी पूरी Money Trail सबूतों के साथ कोर्ट में रखेंगे
उन्हें हर दम दिल्लीवालों की फिक्र सता रही है, कुछ दिनों पहले उन्होंने जल मंत्री आतिशी को दिल्ली के कुछ इलाकों में आ रही पानी की समस्या को दूर करने के निर्देश दिये थे, केंद्र सरकार ने इसपर भी उनपर केस कर दिया ।
CM केजरीवाल ने कहा है मेरा शरीर भले ही आपके बीच ना हो मेरी आत्मा आप सभी के बीच है
CM केजरीवाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुनिता केजरीवाल जी ने क्या-क्या कहा, जरूर सुनिए
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!