पाक आतंकी हाफिज सईद की मौत ही 26/11 के शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी: वीरेश शांडिल्य
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा मोदी शाह की जोड़ी पाक में सेना की घुसपैठ करवा लश्कर प्रमुख हाफिज सईद को लादेन की तरह को मौत के घाट उतारे
मुबई में ताज होटल के समीप भव्य स्मारक 26/11 के शहीदों की याद में बने शांडिल्य ने लिखा सीएम एकनाथ शिंदे को पत्र
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा जब तक लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख हाफिज सईद जिंदा पाकिस्तान में बैठा है तब तक 26/11 के शहीदों को श्रद्धाजंलि देना उनकी शहादत के साथ केंद्र व महराष्ट्र सरकार की ज्यादती है। शांडिल्य ने आज 26/11 की 15वी बरसी पर उन्हें याद करते हुए भरे मन से कहा इन शहीदों की बदौलत आज हिंदुस्तान है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मोदी व शाह की जोड़ी 26/,11 के शहीदों की शहादत का बदला ले और पाक में भारतीय सेना को घुसपैठ करवा कर 26/11 के हमले की साजिश रचने वाला लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सैयद को लादेन की तरह मौत के घाट उतार भारत लाकर मुबई के 26/11 के घटना स्थल पर तेल डाल कर सरेआम आग लगा दी जाए फिर 26/11 के शहीदों को मोदी सरकार की तरफ से सच्ची श्रद्धाजंलि होगी व परिवार की आत्मा जो 15 साल से तड़फ रही उस पर राहत का मरहम लगेगा।
पिछले 25 साल से पाक आतंकवादियो सहित खालिस्तानी मुहिम,बब्बर खालसा के आतंकवादियो सहित आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला का विरोध सड़को से लेकर हाईकोर्ट तक करने वाले वीरेश शांडिल्य ने आज 26/11 की 15वी बरसी पर महराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा कि मुबई में ताज होटल के सामने 26/11 के स्मारक को विश्व का सबसे बड़ा स्मारक का रूप दें और 26/11 के तमाम शहीदों के चित्र महराष्ट्र के तमाम सरकारी व निजी स्कूलों में लगें व 26/11 के दिन को राष्ट्रीय शहीदी दिवस घोषित किया जाए जो पूरे विश्व मे एक संदेश जाएगा। वही ईंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख ने मांग की है कि भारतीय जेल में बैठे लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद के साथी जो बम बनाने का विशेषज्ञ है उसे भी मौत के घाट उतारा जाए न कि उसे भरतीय जेलों में रख उसकी सेवा की जाए । शांडिल्य ने कहा हाफिज सईद जो भारत सरकार को मोस्ट वांटेड आतंकवादी है उसे आज तक जिंदा क्यों छोड़ा हुआ है उसके खिलाफ सीक्रेट ऑपरेशन चलाकर उसे मौत के घाट उतारना चाहिए ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!