नई नवेली सांसद कंगना को पड़ा थप्पड़, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना
हिमाचल प्रदेश से मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने की खबर सामने आई है। यह हादसा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ। जब वह सिक्योरिटी चेकइन पर थीं तो सुरक्षा स्टाफ की एक महिला कर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा, इसके बाद महिला कर्मी जवान को हिरासत में ले लिया गया ।
आपको बता दे कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से बदसलूकी की गई है। एक CISF की कर्मी ने कंगना को थप्पड़ मारा , आरोप है कि उसने कंगना के साथ अभद्रता भी की । चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान यह हादसा हुआ। उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था।आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उसने यह थप्पड़ कंगना रनौत के किसान आंदोलन के समय पर दिए गए बयान को लेकर मारा। इस हादसे को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिला कर्मी कह रही है कि “बॉर्डर पर यह नहीं बैठी थी मेरी मां बैठी थी।”
फिलहाल कंगना रनौत दिल्ली पहुंच चुकी है। दिल्ली पहुंचने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जब सुरक्षा जांच से गुजर रही थी उसे समय एक महिला सुरक्षा कर्मी ने बहस की और थप्पड़ मारा ।
महिला ने थप्पड़ क्यों मारा ?
आरोपी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारने का कारण बताते हुए वीडियो में कहा कि “इसने कहा था न कि सौ-सौ रुपए में धरने पर बैठते हैं। ये बैठेगी वहां पर। मेरी मां बैठी थी उस दौरान जब इसने बयान दिया था।”
कंगना ने इस विषय पर क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी सांसद कंगना ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि “में सेफ हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ। मैं सिक्योरिटी चेक के बाद आगे निकली तो दूसरे केबिन में जो CISF की महिला कर्मी थीं, उन्होंने मेरे आगे आने और क्रास करने का इंतजार किया फिर, साइड से आकर मुझे हिट किया और गालियां भी दीं। मैंने उनको पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तब उन्होंने कहा कि वो फॉर्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं। मेरा कंसर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जा रहा है।
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला कौन है?
सीआईएसएफ की महिला कॉस्टेबल सुल्तानपुर लोधी में रहती है और वह पंजाब के स्थानीय किसान नेता शेर सिंह की भी बहन है। उन्होंने गुस्से में आकर किसान आंदोलन के समय कंगना रनौत के बयान को लेकर थप्पड़ मारा।
किसान आंदोलन के समय कंगना रनौत ने क्या कहा था?
कंगना का किसान आंदोलन के समय बयान था कि “किसान 100 रुपये के लिए वहां (किसान आंदोलन में) बैठे हैं। क्या वह वहां जाकर बैठेंगी? जब कंगना ने यह बयान दिया था उस समय मेरी मां वहां बैठी थी।
जीरकपुर के एक समाजसेवी का महिला सुरक्षा कर्मी को एक लाख देने का वादा
मोहाली एयरपोर्ट पर वीरवार को हिमाचल मंडी से लोक सभा मैंबर चुनी गई कंगना रनावत को थप्पड़ मारने वाली महिला मुलाजिम को भले विभाग में सस्पेंड कर दिया है लेकिन जीरकपुर के एक समाज सेवी व बिल्डर शिव राज बैंस ने इस बहादुरी के बदले एक लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार आज दुपिहर के बाद सांसद कंगना रनावत मोहाली एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के जहाज चढ़ने के लिए आई थी तो इस दौरान सी आई एस एफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने किसान आंदोलन के दौरान दिए बयान की बात पर पहले तकरार हुई और उसे को महिला मुलाजिम ने कंगना को थपड मार दिया। महिला मुलाजिम कलविंदर कौर की इस दलेरी को देखते हुए जीरकपुर के समाज सेवी व बिल्डर शिव राज बैंस ने एक लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस दौरान शिव राज बैंस ने कहा की बहादुर कुलविंदर कौर ने आज पंजाब व पंजाबीयत को क़ायम रखते हुए बहादुरी की मिशाल पेश की है। उन्होंने कहा की आज की घटना के बाद कंगना रनावत पंजाबीयों के बारे में कुछ भी बोलने से पहले हजार बार सोचे गी। उन्होंने यह भी कहा कि वह कुलविंदर कौर के हर तरह से साथ हैं।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना राणावत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ महिला कर्मी के समर्थन मे आये हरियाणा के किसान
हरियाणा एमएसपी कानून मार्चा के संयोजक व किसान नेता जगबीर घसोला ने महिला जवान की कार्रवाई को सराहनीय बताया , बोले, किसान की बेटी ने किसान आंदोलन में गलत बोलने वाली कंगना राणावत को सही जवाब दिया । संयुक्त किसान मोर्चा सहित अनेक किसान संगठन महिला जवान के हैं साथ, पूरा देश को महिला कर्मी पर गौरव है । अभी एयरपोर्ट पर सम्मानित कर रहे हैं, बाद मे पूरा हरियाणा व पंजाब सहित पूरा देश भी बेटी को सम्मानित करेगा । चेतावनी दी, अगर महिला जवान पर कोई कार्रवाई की तो किसान आंदोलन सहित बड़ा फैसला लेंगे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!