डीएसपी सोनू नरवाल ने पढ़ाया खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने का पाठ
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल,21दिसम्बर : हरियाणा उदय प्रोग्राम के तहत पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में लगातार बच्चों और बड़ों को स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों पर सेमिनार लगाकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। इसी क्रम में गांव ऊंचा समाना के खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों को नशा से दूर रहने बारे जागरूक किया गया। यह सामुदायिक आउटरीच प्रोग्राम सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करने और प्रशासन व आमजन के बीच बेहतर संबंध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए हैं। इन आउटरीच प्रोग्रामों के तहत जिला करनाल सहित प्रदेश भर में समय-समय पर विभिन्न प्रोग्राम जैसे नशे के खिलाफ अभियान, साइकिल रैली व विभिन्न प्रकार के खेल आदि आयोजित करवाए जा रहे है। करीब दो घंटे चले इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत हुए डीएसपी ट्रैफिक करनाल श्री सोनू नरवाल ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और जीवन में कभी भी नशा ना करने का संदेश दिया और नशे से होने वाली हानि के बारे में विस्तार से बताया गया तथा अपने खेल के प्रति ईमानदार होकर खेल में अधिक से अधिक रुचि लेने बारे प्रेरित किया। पुलिस उपाधीक्षक ने सभी खिलाड़ियों को बताया कि अगर हम अपने किसी भी कार्य को मेहनत और लगन से करेंगे तो हमे सफलता अवश्य मिलती है। तो इसी प्रकार उपाधीक्षक ने सभी खिलाड़ियों को अपने-अपने खेल में और अधिक लगन और ईमानदारी से मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। और बताया कि कैसे हम खेलों से जुड़कर अपने आपको सुधार कर एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते है और अपने समाज को बुराइयों से बचा सकते है।
डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि नशे के कारण किस तरह से हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। हमारे आस-पड़ोस में नशा देश-प्रदेश के अलावा विदेशों से भी आ रहा है। जो कि हमारे देश के खिलाफ यह एक गंभीर साजिश भी हो सकती है। इसलिए हमें नशे के खिलाफ खुद भी जागरूक होना है और अपने आस-पड़ोस व जानकारों को भी जागरूक करना है। इस कार्यक्रम के आखिरी में खिलाड़ियों को जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। समाज से नशे से संबंधित इस बीमारी से लड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा खिलाड़ियों से सहयोग की अपील की गई। कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग्स के कारोबार या इसमें संलिप्त लोगों के बारे में विश्वसनीय सूचना है तो वह व्यक्ति करनाल पुलिस के व्हाट्सएप नम्बर 85708-85704 व हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 पर सूचना दे सकते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!