अग्रवाल वैश्य समाज 10 मार्च को प्रान्तीय अधिवेशन का करेगा आयोजन
रोहतकः अग्रवाल वैश्य समाज के द्वारा आयोजित बी. पी. जैन स्कूल डेवलोपमेंट सैंटर, दिल्ली बाईपास, आई.जी. आफिस के सामने, रोहतक में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया ।
पत्रकार वार्ता को प्रसिद्ध समाज सेवी उद्योगपति राजेश जैन, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष निवास गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष तायल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया अपने संबोधन में कहा स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक देश की तरक्की में वैश्य समाज का सबसे बड़ा योगदान रहा है । इसमें महात्मा गाधी, लाला लाजपत राय, डॉ० राम मनोहर लोहिया तथा देशबंधु गुप्ता सहित वैश्य समाज के अन्य लोगों ने देश की प्रगति और देश की आजादी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वैश्य समाज का राजनीति में वर्चस्व बढ़ाने के लिए और उचित प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए अम्बाला में स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है । सम्मेलन पूरे हरियाणा के वैश्य समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा ।
समाज के लोग राजनीतिक में अपना कद बढ़ाने के लिए एकजुटता का प्रमाण दें और इस स्वाभिमान रूपी यज्ञ में अपनी आहूति डालकर सम्मेलन को सफल बनाए ।
राजेश जैन ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज पिछले 15 वर्षों से समाज को राजनीति के प्रति जागरूक करने का काम कर रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप चुनाव दर चुनाव शत् प्रतिशत मतदान से लेकर चुनाव लड़ने तक समाज में राजनीतिक चेतना आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में पिछले 15 सालों से सक्रिय वैश्य समाज के सबसे बड़े संगठन अग्रवाल वैश्य समाज ने समाज की राजनीतिक भागीदारी के लिए कमर कस ली है ।
ये जानकारी देते हुए समाज के ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज दो लोकसभा व 15 विधानसभा की टिकटों के साथ अपनी दावेदारी पेश करेगा। संगठन की रणनीति बताते हुए ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आने वाली 10 मार्च को अम्बाला में प्रदेशस्तरीय वैश्य स्वाभिमान सम्मेलन के जरिए समाज इस चुनाव में अपनी टिकटों की मांग को राजनीतिक दलों के सामने रखेगा।
सुभाष तायल ने बताया कि स्वाभिमान सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी गई है, जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला लोकसभा स्तर पर वैश्य समाज की चैपाल के माध्यम से वैश्य समाज की एकजुटता, अनिवार्य मतदान और राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने का संदेश देते हुए सम्मेलन को सफल बनाने का न्यौता दे रहें है । उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक स्तर पर वैश्य समाज की अनदेखी की जा रही है । जहां अग्र समाज के विधायक हुआ करते थे, उन क्षेत्रों को निशाना बनाकर वहां दूसरे समुदायों के नेता स्थापित कर दिए गए। अपने राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित रखने व अपने अधिकारों की मांग के लिए समाज की ओर से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इस मौके पर राजीव जैन, सुनील बाली, प्रेम गर्ग] रमेश रोहिल्ला, सतनारायण अग्रवाल, विपिन गोयल, सनी निझावन, निधि गुप्ता, पूजा गुप्ता, रामचरण, विजय यादव, वरुण सिंगला आदि मौजूद रहे
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!