जीरकपुर से शिमला हाईवे पंचकूला के पास अगले 9 दिनों तक रात में रहेगा बंद , जानकारी कर करें सफर
सेक्टर -12 ए फ्लाई ओवर पर निर्माण हेतु अगले 9 दिन तक रात के 11 बजे से 6 बजे तक ना गुजरे इस रुट से
पंचकूला / 30 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त यातायात मुकेश कुमार मलहोत्रा के नेतृत्व में इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह आमजन की सुविधा हेतु ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए बताया कि जो यात्री जीरकपुर तरफ से फ्लाई ओवर से पिन्जोर कालका शिमला जाना चाहते है वह दिनांक 01 दिसम्बर से 09 दिसम्बर तक सेक्टर 12-ए फ्लाई ओवर से रात के 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ना गुजरे क्योकि पुल के निर्माणाधीन कार्य को लेकर आपकी पुल के पास रुकना पड सकता है जिसके मध्यनजर आप इस रुट के अलावा अन्य रुट अपनाकर अपनी मन्जिल तक पहुंच सकते है क्योकि रात के समय इस पुल पर निर्माण का कार्य चलेगा जिसके मध्यनजर बीच बीच में ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है जिस सबंध में आपको ट्रैफिक जाम या इंतजार ना करनें पडे हेतु ट्रैफिक एडवाईजरी के माध्यम से अपील की जाती है कि वह दिनांक 01. 12.2023 से लेकर 09.12.2023 तक रात के समय 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ज्यादातर इस रास्ते का उपयोग ना करकें अन्य विकल्प चुनें । इस सन्दर्भ रात के समय वाहनों को डाईवर्ट इण्ड्स्ट्रीयल एरिया की तरफ अन्दर रोड पर आते हुए सेक्टर 14 रोड—-रेैली चौंक——सेक्टर 11/12 रोड की तरफ से आते हुए ———–सेक्टर 4 , 11/12 की ट्रैफिक लाइट से ———–सेक्टर 03/21 स्टेडियम की ट्रेैफिक लाइट से होते हुए आगे फ्लाई ओवर को पकड सकते है इसके अलावा अन्य कोई वैकलिप चुन कर जा सकते हेै
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!