जीरकपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी सब इंस्पेक्टर
पुलिस की नाैकरी नहीं मिली तो वर्दी पहन कर लोगों को रोहब डालने का काम कर दिया शुरू
जीरकपुर संदीप सिंह बावा
पुलिस की नाैकरी नहीं मिली तो वर्दी पहन कर लोगों को रोहब डालने का काम शुरू कर दिया। ऐसे ही एक व्यक्ति को मटौर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो की फेज-3बी2 की मार्केट में सब इंस्पेक्टर की वर्दी डाल कर मार्केट में आने-जाने वाले लोगों की चैकिंग कर रहा था और उनके साथ गाली-गलौच भी कर रहा था। इस दौरान उसके साथ कोई और पुलिस मुलाजिम नहीं था और वो अकेला ही अलग-अलग गाड़ियों को रोक कर उनकी चैकिंग कर रहा था। इस पर जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर मामले की सूचना दी तो माैके पर पीसीआर पार्टी पहुंची और उन्होंने पुलिस की वर्दी पहने शख्स से पूछा की वो कौन से थाने में तैनात है तो वो कोई जवाब नहीं दे पाया। जिसपर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और मटौर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब वेरिफाई किया तो सामने आया कि वो कोई पुलिस कर्मचारी नहीं था जबकि वो वर्दी पहन कर फर्जी पुलिस कर्मी बना हुआ था। आरोपी की पहचान पटियाला निवासी मंदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था अरोपी
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी-1 जयंत पूरी ने बताया कि आरोपी से की गई प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि वो पहले अमृतसर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और उसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी। उसे पुलिस वर्दी पहनने का शौक था और उसने अपना एक यू-ट्यूब चैनल भी बनाया हुआ था जिसपर वो पुलिस की वर्दी पहन कर अपनी वीडियों अपलोड किया करता था। डीएसपी ने बताया कि अब तक आरोपी ने किसी से पुलिस का रोहब झाड़ कर कोई अवैध वसूली की है या नहीं इसका पता लगाया जा रहा है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका पुलिस रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर इस बारे में पता लगाया जाएगा। इसके अलावा अमृतसर, पटियाला तथा अन्य थानों से भी आरोपी का रिकार्ड मांगा गया है ताकि पता लगाया जा सके की आरोपी के खिलाफ पहले भी वहां पर कोई इस प्रकार का केस तो दर्ज नहीं है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!