नवतेज नवी के खिलाफ पर्चा वापस नहीं लिया तो जीरकपुर की सड़कें कर देंगे जाम : उदयवीर ढिल्लों
प्रशासन को दिया दो दिन का अल्टीमेटम
जीरकपुर (संदीप सिंह बावा)
जीरकपुर: वार्ड नंबर 30 के पार्षद नवतेज नवी के खिलाफ दायर पर्चा दो दिन के अंदर वापस नहीं लिया गया तो जीरकपुर की जनता को साथ लेकर जीरकपुर की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा। इस बात की घोषणा पंजाब यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों ने वार्ड के अंदर एक सभा के बाद नवतेज नवी के पक्ष में की। ढिल्लों ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा जानबूझकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है और नवतेज नवी के खिलाफ भी साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस आधार पर नवतेज नवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, बातचीत के वक्त नवतेज वहां मौजूद नहीं था।उन्होंने कहा कि नवतेज नवी हमेशा वार्डवासियों के साथ खड़े हैं और अब भी उन्होंने वार्डवासियों की मांग उठाई है, जो सरकार को हजम नहीं हो रही हैं ।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की पहले कभी बर्दाश्त नहीं की है और अब भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर दो दिन में नवतेज नवी के खिलाफ दर्ज शिकायत रद्द नहीं की गई तो वे सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
उधर, वार्डवासियों ने एक सभा कर इस घटना का जिक्र करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया।उन्होंने कहा कि इस मामले में नवतेज नवी ने कुछ भी गलत नहीं किया। उन्होंने कहा कि पूरा वार्ड नवतेज नवी के साथ है।
इस अवसर पर गुरचरण बैदवान, कर्नल सिंह, हरदीप सिंह, विकास कुमार, कमलदीप शर्मा, अवतार सिंह, धर्मवीर, राजकुमार, शशि टंडन, दीपक सोढ़ी, ज्योति शर्मा, पूनम शर्मा, हरजोत सिंह, इंदरजीत कौर, परमजीत कौर, संदीप कुमार, विक्रम धवन, प्रल्हाद सिंह धीमान आदि सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!