गोल्डन एंकलेव सोसायटी में सिवरेज के प्रदूषित पानी से दो महीने से स्थानीय निवासी हो रहे परेशान
जीरकपुर । लोहगढ क्षेत्र में पड़ती गोल्डन एंकलेव सोसायटी में स्थित मकान नंबर 193 घर के सिवरेज का प्रदूषित पानी पिछले दो महीने से सड़क पर फैल रहा है। जिस तरफ ना तो मकान मालिक ध्यान दे रहा है और ना ही नगर परिषद की टीम द्वारा इस तरफ ध्यान दिया जा रहा है। जबकि स्थानीय लोग इसकी कई बार नगर परिषद को इसकी शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नही किया जा रहा है। जिसके बाद अब स्थानीय लोगों ने नगर परिषद को इसकी लिखत शिकायत की है। गोल्डन एंकलेव व लोहगढ गांव निवासी जसविंदर सिंह, गौरव, गुरविंदर सिंह, सुभम, विक्की, शाहबाज, मुरसलीन, सुखमिंदर सिंह व अन्य ने बताया की पिछले दो महीने से इस घर से सिवरेज का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। जिसके चलते यहां हर समय बदबू फैली रहती है और सिवरेज की गंदगी सड़क पर फैली रहती है। जिस कारण सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों को बेहद परेशानी होती है। जबकि इस सड़क पर रोजाना हजारों लोग निकलते हैं क्योंकि वीआईपी रोड़ पर जाने के लिए यही एक मात्र सही रास्ता है। लोगों ने बताया कि घर का मालिक यहां नही रहता और उन्होंने अपना यह घर किराए पर दिया हुआ है। जिसकी शिकायत वह घर में रहते किराएदारों से भी कर चुके हैं लेकिन इसका अब तक कोई हल नही निकाल पाए है। इसके किसी भी घर का सिवरेज इस तरह सड़क पर नही बह रहा है। लोगों ने बताया कि जो घर इस घर के पड़ोस में हैं उनका तो खाना खाना भी मुश्किल हो रखा है। स्थानीय लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि यदि इस समस्या का जल्द हल ना किया गया तो मजबूरन उनको संघर्ष करना पड़ेगा। लोगों ने कहा कि जब वह इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे तो ही प्रसाशन को पता चलेगा। क्या नगर परिषद को पहले ही इसका हल नही करवाना चाहिए।
क्या कहते है अधिकारी ?
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!