मेरिट के आधार पर युवाओं को मिल रही हैं नौकरियां: हरविंद्र कल्याण
बोले- मुण्डी गढ़ी में बने 550 नए बीपीएल कार्ड
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल: विकसित भारत संकल्प यात्रा आज 22 वें दिन जिला के गांव मुण्डी गढ़ी और दारुल उमा तातारपुर पहुंची। दोनों गांवों में घरौंडा हलके के विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। पूर्व सरकारों के समय सिफारिश और चेहरा देखकर नौकरियां मिलती थीं पर अब ऐसा नहीं है। अब नौकरियों में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है।
गांव मुण्डी गढ़ी में सरपंच प्रतिनिधि सुलेमान खान और दारुल उमा तातारपुर में सरपंच रेनू रानी ने विधायक का स्वागत किया। दोनों गांवों में विधायक ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और हरियाणा के विकास पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई। कलाकारों द्वारा विकासात्मक गीत प्रस्तुत किए गए। मुण्डी गढ़ी में भाजपा नेता सोहनलाल और दारुल उमा तातारपुर में विधायक ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि दुनिया के 195 देश में से मात्र 35 देश विकासशील हैं। प्रधानमंत्री की सोच है कि आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत विकासशील देशों की सूची में शामिल हो। इसके लिए हर व्यक्ति को ईमानदारी से अपना फर्ज निभाना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हवाई बातें नहीं करती जो वादा करती है उसे पूरा किया जाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने से पहले केंद्र में 10 साल तक कांग्रेस की सरकार रही। उस समय रोजाना नए घोटाले उजागर होते थे लेकिन श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद घोटालों पर लगाम कसी गई।
उन्होंने कहा कि आज जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है। राज्य सरकार ने पिछले सवा नौ साल में बुढ़ापा पेंशन में 2 हजार की वृद्धि की जबकि कांग्रेस के 10 साल के राज में केवल 500 रुपए पेंशन बढ़ाई गई।उन्होंने कहा कि मुण्डी गढ़ी में स्वास्थ्य नौ साल में 550 और हरियाणा में 19 लाख नए बीपीएल कार्ड बनाए गए हैं। बीपीएल के लिए आयय सीमा भी 1.20 लाख से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले नेता 7 पीढ़ियों तक का जुगाड़ करने की बात करते थे लेकिन इन्होंने सत्ता में आने के बाद केवल अपने परिवार के लिए यह जुगाड़ किया। भाजपा राज में ऐसा नहीं है। जनता नेताओं को घर भरने के लिए वोट नहीं बल्कि समाज की सेवा के लिए देती है।
हरविंदर कल्याण ने आयुष्मान भारत चिरायु योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब गरीब साल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कर सकते हैं। सरकार ने 800 प्राइवेट अस्पतालों को पैनल पर लिया है। पोर्टल और सेवाओं को ऑनलाइन करने से भ्रष्टाचार घटा है। पूर्व प्रधानमंत्री राहुल गांधी ने एक बार कहा था कि सरकारी खजाने से चलने वाले 100 पैसों में से केवल 15 पैसे ही निचले स्तर तक पहुंचाते हैं। सरकार द्वारा सेवाओं को ऑनलाइन किए जाने से अब पूरा पैसा पत्रों तक पहुंच रहा है। पोर्टल के जरिए किसानों के खाते में पूरी राशि भेजी जा रही है ।उन्होंने समाज को बांटने वाले नेताओं से सावधान रहने को कहा। साथ ही सरकार की दयाल योजना, उज्ज्वला योजना आदि पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा की बेटियों की शिक्षा पर माता पिता ज्यादा ध्यान दे, बच्चों को अच्छे संस्कार दें।
आयुष आयुष्मान कार्ड बनाए- मुण्डी गढ़ी में आज 42 लोगों के आयुष्मान कार्ड और 6 के बीपीएल कार्ड बनाए गए। एक को उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन गैस कनेक्शन दिया गया। दारुल उमा ततारपुर में पांच नए राशन कार्ड बनाए गए और कृष्णा देवी की पेंशन बनाई गई। उज्ज्वला योजना के तहत सुदेश रानी और पूजा को गैस कनेक्शन दिए गए।
पौष्टिक आहार की किट वितरित: गांव मुण्डी गढ़ी में सरपंच प्रतिनिधि ने टीबी रोगी मुस्कान, मुस्तकीम और भूरा को पौष्टिक आहार किट वितरित की।
पेंशन बनाई: ममुण्डी गढ़ी में राजू की बुढ़ापा पेंशन और ईमान की दिव्यांग पेंशन बनाई गई।
विद्यार्थी सम्मानित: गांव दारुल उमा तातारपुर में मुख्य अतिथि ने भारतीय, प्रतीक, अंकुश, अरुण, मीरा, अमृत, आदित्य, हिमांशु, आरती और सोनाक्षी को सम्मानित किया। सरपंच को अभिनंदन पत्र वितरित किया।
ये रहे मौजूद: मुण्डी गढ़ी में बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, सरपंच जुनैद खान, ग्राम सचिव सुखबीर, भाजपा जिला सचिव मंजू खैन्ची, सोहनलाल और दारुल उमा तातारपुर में सरपंच रेनू रानी सरपंच प्रतिनिधि सतीश कुमार तथा विभिन्न विभागों के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!