पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया : यह सडके हैं या नर्क जाने का रास्ता
जेजेपी नेता ओपी सिहाग टूटी सड़कों के मामले को लेकर अधिकारियों पर करवाएंगे पर्चा दर्ज
कहने को तो पंचकूला को हरियाणा की अघोषित राजधानी कहा जाता है , ऊपर से इस शहर को लेकर दावा यह भी है कि, पंचकूला हरियाणा के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है । कागजों में तो यह दावा पूरी तरीके से ठीक है पर जमीनी हकीकत शायद अधिकारियों को नजर नहीं आती या फिर अधिकारियों की आंखों में मोतियाबिंद हो रखा है जिसकी वजह से उन्हें दिखाई कम पड़ता है ।
अगर बात पंचकूला शहर की ही करें तो पंचकूला शहर के सिर्फ VIP इलाकों को छोड़ दे तो बाकी इलाकों की सड़कों की हालत नाजुक नजर आती है । वह चाहे सेक्टर 20 हो या फिर इंडस्ट्रियल एरिया , घग्गर पार्क का एरिया हो या फिर शहरी एरिया में बसे गांव का इलाका , सड़कों की हालत नाजुक है । जबकि दावा यह है , की पंचकूला की सड़कों के ऊपर लगभग 100 करोड रुपए से ज्यादा खर्च किए जा चुके हैं । पर यह खर्च कहां पर किए गए हैं इसकी बानगी आप नीचे दी गई फोटो से देख सकते हैं ।
यह वही इंडस्ट्रियल एरिया है जहां से सरकार को टैक्स मिलता है जिससे सरकार चलती है कर्मचारियों को तनख्वाह मिलती है मंत्रियों को भत्ते मिलते हैं मंत्रियों के घर के और दफ्तर की बिजली के बिल भरे जाते हैं । पर नहीं भरे जाते हैं तो इन सड़कों के गद्दे क्योंकि ना तो अफसर को ना ही मंत्रियों को यह गड्ढे दिखाई पड़ते हैं ।
पिछले साल जब 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पंचकूला आए थे तब रातों-रात परेड ग्राउंड से लेकर शालीमार ग्राउंड तक की सड़क को चमका दी गई थी । क्योंकि साहब को कहीं गड्ढा ना दिखाई पड़ जाए या गड्ढे में उनकी गाड़ी न चली जाए । पर आम जनता की तकलीफ से किसी को भी कोई वास्ता नहीं है । आम जनता तो उन्हें सिर्फ और सिर्फ चुनाव के वक्त याद आती है चुनाव के समय जो सपने दिखाए जाते हैं वह जनता उन्हें सपनों में 5 साल तक खोई रह जाती है ।
पंचकूला सेक्टर 20 की सड़कों की हालत जननायक जनता पार्टी के पंचकूला प्रधान ओपी सिहाग द्वारा शेयर की गई है
जननायक जनता पार्टी के प्रधान ओपी सिहाग का कहना है कि पिछले कुछ महीना पहले इन्हीं गड्ढों की वजह से इस इलाके में एक व्यक्ति की जान चली गई थी ।अगर जल्दी ही पंचकूला की सड़कों की हालत न सुधरी तो उनका संगठन पंचकूला के अधिकारियों पर पर्चा दर्ज करवाएंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!