छठ पूजा के आयोजन का कार्य शुरू
वार्ड नं चार में भव्य छठ पूजा के आयोजन के कार्यों का शुभारंभ हो चुका है, वीरवार को पार्षद सुमन अमित शर्मा नें यहां पार्ट-1 और 2 में झूले लगाने के कार्यों का उदघाटन किया, पार्षद का कहना है कि छठ पूजा के लिए उन्होंने पिछले वर्ष जनता से वादा किया था कि छठ घाट के तालाब में सुंदर टाइल्स लगाई जाएंगीं जिसका कार्य पूर्ण हो गया है, लाइट्स लगाई जा रही हैं, सुंदर पौधे और छटनी का कार्य चल रहा है इसके बाद यहां कलरिंग और कल्चरल थीम पर भी काम होगा, इंदिरा कॉलोनी ईडब्ल्यूएस के प्रधान, रवि पासवान और आरडब्ल्यूए के प्रधान राजीव गोड़ियाल का कहना है की इस बार का छठ पूजन का आयोजन बहुत ही भव्य होने जा रहा है इसके लिए पार्षद सुमन शर्मा नें नगर निगम से पांच लाख का बजट भी पास करवा लिया है और टीम सुमन का हर एक सदस्य छठ पूजन के आयोजन में खुद उपस्थित रह कर कार्य कर रहा है। समस्या समाधान टीम के अध्यक्ष मनोज शुक्ला के अनुसार इस तरह का आयोजन पहले कभी भी चंडीगढ़ में नहीं हुआ है जिसके लिए पूर्वांचल के लोग बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं और पूर्वांचल के त्यौहारों को इतनी अहमियत देने के लिए पार्षद सुमन शर्मा का धन्यवाद भी किया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!