सत्संग के बिना इंसान का कल्याण नहींः कथा व्यास गणेश जी महाराज
मोहाली 1 दिसंबर ( )। श्री सनातन धर्म मंदिर एवम धर्मशाला में गीतांजलि गर्ग परिवार की ओर से करवाई जा रही श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन श्रद्वालुओं ने श्रीमद भागवत कथा का खूब आनंद लिया और कथा व्यास आचार्य गणेश जी महाराज ने कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्वालुओं को श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के जरिए खूब निहाल किया और उनहें प्रभु के चरणों से जुडने के लिए प्रेरित भी किया । इस दौरान कथा व्यास आचार्य गणेश जी महाराज ने कहा कि किसी भी इंसान का सत्संग के बिना कल्याण नहीं हो सकता है, इसलिए व्यक्ति को सतसंगी होना चाहिए और सत्यंग में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी दिखानी चाहिए । इस मौके पर विशेष तौर पर द पायनियर के सीईओ डा रवि गर्ग, डाक्टर गीतांजलि गर्ग, पुरन चंद गर्ग,श्रीमति पिस्ता देवी सहित श्री सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष प्रेम सागर गुप्ता विद टीम और मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली ने कथा के समापन मौके आरती में हिस्सा लिया और अन्य श्रद्वालुओं के साथ कथा के मध्यम में चलने वाली भजनों पर जमकर थिरके ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!