रामसेतु के चलते सीएम नहीं बन पाए प्रहलाद पटेल?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहे प्रहलाद पटेल को अचानक से पाशर्व में चले जाना बहुत से लोगों को हजम नहीं हुआ। गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक चौंकाने वाला ट्वीट किया, जिससे पता चलता है कि पटेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रामसेतु को लेकर संबंध अच्छे नहीं थे। स्वामी ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किए जाने की फाइल मोदी के सामने रखे जाने के बाद न केवल पटेल का मंत्रालय बदल दिया गया बल्कि उनकी पत्नी को पेगासस पर भी डाल दिया गया। खास बात यह रही कि ट्वीट के बाद प्रहलाद पटेल ने डॉ स्वामी से उनके घर भेंट भी की। स्वामी ने इसका फोटो एक्स पोस्ट किया है।
डॉ सुब्रमण्यम स्वामी नेशनल हेराल्ड से लेकर रामसेतु तक बहुत से मुद्दों को लेकर कोर्ट गए हैं। रामसेतु को लेकर गुरुवार को उन्होंने एक्स कुछ पोस्ट किया। इससे पता चलता है कि पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री के रूप में प्रहलाद पटेल ने रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास फाइल भेजी थी लेकिन उनका विभाग बदल दिया गया।
इतना ही नहीं स्वामी ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि इसके बाद पटेल की पत्नी को पेगासस पर रख दिया गया। डॉक्टर स्वामी ने पोस्ट किया है कि मोदी ने रामसेतु के राष्ट्रीय धरोहर के रूप में घोषणा को रोक दिया। पटेल ने मंत्री के रूप में इसे लेकर मंत्रालय में एक बैठक रखी थी। उन्होंने मुझे इस विषय पर संबोधित करने को कहा। उसके बाद पटेल फाइल लेकर मोदी के पास गए। मोदी ने उन्हें मंत्रालय से हटा दिया और उनकी पत्नी को पेगासस पर रख दिया। टेलीफोन टैप!
Modi has blocked declaration of Ram Setu as a National Heritage Monument. Prahlad Patel as Minister had held a Meeting in the Ministry and asked me to address it . Prahlad then took the file to Modi. Modi removed him from the Ministry&put his wife on Pegasus. telephone tap!
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 13, 2023
सरकार ने पटेल की पत्नी को पेगासस पर रखा
इसके बाद रामसेतु को लेकर डॉ स्वामी ने एक पोस्ट और की जिसमें उन्होंने लिखा कि मोदी को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर करने से मना कर दिया जबकि उनके सांस्कृतिक मंत्री ने अपने मंत्रालय के निर्णय की अनुशंसा की फाइल उन्हें स्वीकृति के लिए भेजी थी। मोदी ने अभी तक फाइल दबा रखी है क्यों?
Shame on Modi that he refuses to declare Ram Sethu as a National Heritage Monument even though his Minister of Culture, Prahlad Patel had recommended his Ministry’s decision for to PM Modi to sign the file approving the declaration. But Modi is still sitting on the file. Why?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 14, 2023
मामला यहीं समाप्त नहीं होता है इसके बाद सुबह 9:56 पर सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रहलाद पटेल के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है। यह फोटो डॉ स्वामी के घर के बाहर का लग रहा है। जिसमें इन दोनों के साथ कुछ अन्य लोग भी हैं। यह फोटो सुबह का ही लग रहा है। हालांकि इस विषय पर प्रहलाद पटेल ने अभी तक ना कुछ कहा है और ना ही सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है।
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 14, 2023
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!