लोकसभा चुनाव के बीच थोक महंगाई दर 13 महीने के उच्चतम स्तर पर, सरकार परेशान
इधर लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और उधर थोक महंगाई दर ने भाजपा का जायका बिगाड़ दिया है । अप्रैल महीने के थोक महंगाई दर के आंकड़े 13 महीने के उच्चतम स्तर पर हैं । महंगाई दर का यह आंकड़ा भी उस वक्त आया है जब लोकसभा के चुनाव के अभी तीन फेज बाकी है । और सत्ता धारी दल भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सत्ता बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है
थोक महंगाई दर क्या होती है
एक आम आदमी के लिए जानना बहुत जरूरी है कि आखिरकार थोक महंगाई दर होती क्या है । दरअसल हम रोजाना जिन चीजों का ,( जैसे साबुन तेल या रोजाना के इस्तेमाल की जाने वाली चीज ) इस्तेमाल करते हैं , और जब उनके दामों में बढ़ोतरी हो रही होती है , तो उसको मापने का जो पैमाना होता है वही थोक महंगाई दर कहलाता है । अप्रैल 2024 के महीने में थोक महंगा की दर बढ़कर 1.26 प्रतिशत पहुंच गई है । और यह महंगाई का पिछले 13 महीने का उच्चतम स्तर है । अगर बात इसके पहले मार्च महीने की करें तो यह 0.53% थी और फरवरी में उससे भी कम 0.20% थी पर जनवरी में यह 0.27 प्रतिशत गई थी ।
कैसे निर्धारित होती है थोक महंगाई दर जिससे पता चलता है महंगाई बढ़ गई
भारत में महंगाई नापने के दो पैमाने होते हैं एक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स और दूसरा होलसेल प्राइस इंडेक्स । इसीलिए कहा जाता है कि भारत में दो तरह की महंगाई होती है एक रिटेल यानी खुदरा और दूसरी थोक महंगाई होती है । महंगाई को मापने के लिए अलग-अलग तरह के सामान को शामिल किया जाता है । उनकी कीमत को देखा जाता है उससे ही पता चलता है कि महंगाई कितनी ज्यादा है ।
अगर थोक महंगाई एक लंबे समय तक बनी रहती है तो इसका खराब असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है । प्रोडक्शन करने वाले लोग कंपनियां इसका बोझ कस्टमर पर डालते हैं । फिर सरकार टैक्स में कटौती करके महंगाई पर कंट्रोल करती है । उदाहरण के तौर पर कच्चे तेल के दाम में बहुत ज्यादा तेजी आई थी तब सरकार ने ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी की कटौती की थी ।
लोकसभा चुनाव के मध्य में थोक महंगाई दर के आंकड़े से सरकार के नुमाइंदों को भी डर बैठा है । एक तरफ तो मोदी सरकार तीसरी बार वापस सत्ता में आने के लिए प्रयासरत है वहीं दूसरी तरफ महंगाई और बेरोजगारी मोदी सरकार के रास्ते में खलनायक बनकर सामने आ रही है । आप देखना होगा कि मोदी सरकार किस तरीके से मई के महीने में थोक महंगाई दर में कमी लाने की कोशिश करेगी ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!