आखिर कौन है सुनीता केजरीवाल, आम आदमी पार्टी में लहर की तरह दौड़ रहा है यह नाम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक नाम चर्चा में आया है। सब लोग इस समय सुनीता केजरीवाल को राजनीति के मैदान में उतरने की बात कर रहे हैं पर आखिर कौन है सुनीता केजरीवाल। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सब लोगों का कहना है कि सुनीता केजरीवाल संभाल सकती है आम आदमी पार्टी, पर अचानक सुनीता केजरीवाल का नाम सुर्खियों में क्यों?
केजरीवाल की गिरफ्तारी ने एक सवाल खड़ा कर दिया है कि अब उनकी पार्टी का क्या होगा और ऐसे वक्त में एक नाम उभर कर सामने आया है, सुनीता केजरीवाल। असल में सुनीता केजरीवाल अरविंद केजरीवाल की ही पत्नी है और वह 1993 बैच की आईआरएस अधिकारी भी रहे चुकी है। सूत्रों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि अगर अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देते हैं और अपना सीएम का पद छोड़ते हैं तो उनकी जगह सुनीता केजरीवाल ले सकती है। हालांकि इस समय सुनीता केजरीवाल राजनीति में एक्टिव नहीं है पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अपना कदम राजनीति मैं उतार सकती है। अभी इस समय सुनीता केजरीवाल एक हाउसवाइफ बन कर अपने घर को संभालती है पर हम आपको बता दे की सुनीता केजरीवाल ने आयकर विभाग में 22 वर्ष तक काम भी किया हुआ है। अरविंद केजरीवाल के साथ सुनीता केजरीवाल को कुछ मौका पर देखा गया है लेकिन राजनीति से उनका कोई नाता अब तक नहीं जुड़ा है। 1995 में अरविंद केजरीवाल ने सुनीता केजरीवाल से विवाह किया था और अभी उनके दो बच्चे भी हैं, एक बेटी और एक बेटा।
अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल ने लव मैरिज की थी और उनकी मुलाकात भोपाल में हुई थी। अरविंद केजरीवाल जहां बैच 1995 के आईआरएस अधिकारी थे वही सुनीता केजरीवाल भी 1993 बैच की आईआरएस अधिकारी थी।
आखिर सुनीता केजरीवाल का नाम सुर्खियों में क्यों है
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सवाल है कि क्या अरविंद केजरीवाल जेल से पार्टी को चला पाएंगे। लोकसभा चुनाव नजदीक है और इस माहौल में दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी को कमजोर ना कर दे। अब गरमा गर्मी के माहौल में एक नाम सामने आया है सुनीता केजरीवाल, जिन्हें राजनीति का अब तक कोई भी ज्ञान नहीं है। ऐसे मैं आम आदमी पार्टी के अंधेरे को दूर करने में सुनीता केजरीवाल मोमबत्ती का काम करेंगी या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है की सुनीता केजरीवाल को ही आम आदमी पार्टी का चेहरा बनाया जाएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!