आखिर कब मिलेगा चंडीगढ़ को प्रशासक का एडवाइजर -प्रेम गर्ग
शहरवासियों को चाहिए विजय देव जैसा काबिल एडवाइजर : प्रेम गर्ग
चंडीगढ़, आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम गर्ग ने चिंता प्रकट कर कहा है कि चंडीगढ़वासी प्रशासक के सलाहकार की कमी और एम पी किरण खेर के शहर से नदारद रहने के कारण शहर के विकास के कार्यों में बाधाओं का सामना कर रहे हैं।
गर्ग ने कहा, “शहर के विकास में हो रही बाधाओं के लिए मुख्य रूप से प्रशासक के सलाहकार की कमी जिम्मेदार है, जो कि विकास कार्यों को सुचारू बनाए रखने में मदद करता है।”
उन्होंने कहा कि ” शहर के विकास को प्राथमिकता देने के लिए तुरन्त प्रशासक के एडवाइजर की नियुक्ति की आवश्यकता है ताकि शहर की जनता को बेहतर सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिल सके।”
उनका कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह का दौरा भी खाली रहा , न तो एम पी नजर आईं ,न ही एडवाइजर की कोई खबर आई, ऐसे में शहर की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!