जल ही जीवन है पर पानी को ही तरस रहे हैं कालका वासी:-आर.सी शर्मा
खबरी प्रशाद, कालका, सुनील दत्त
कालका शहर के प्रसिद्ध समाज सेवक अध्यक्ष हरियाणा वेलफेयर काउंसिल आर.सी शर्मा ने बताया की कालका में अभी तक पानी की समस्या का कोई हल नहीं निकला है राजनीतिक लोग चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं पर अपने वादे पर खड़े नहीं उतरते कालका के पूरे शहर में पानी की समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है जबकि सरकार द्वारा कई जगह पर पानी के कुओं का निर्माण किया गया जिससे कालका शहर में पानी की समस्या का हल हो सके परंतु उससे भी कोई हल नहीं हुआ थोड़े समय बाद गर्मी आने वाली है पर अभी भी एक दिन छोड़कर पानी आ रहा है वह भी आधा घंटा तक आता है ऐसे चला तो गर्मियों में कालका शहर के लोगों का बुरा हाल होगा आर. सी शर्मा ने कहा जैसे पंचकूला को भाखड़ा डैम से पानी आता है वैसे ही कालका को भी आना चाहिए तभी इसका हल हो सकेगा आर.सी शर्मा ने कहा कि उन्होंने जल विभाग के एसडीओ से भी कुछ दिन पहले बात की थी तो उन्होंने बताया कि इसके बारे में मैंने आगे लिखकर भेजा हुआ है अब चुनाव सिर पर है और फिर से चुनाव के समय यह मुद्दा उठाया जाएगा परंतु इसका हल कौन करेगा इसका हल तभी हो सकता है कि हमें भी पंचकूला की तरह भाखड़ा डैम से पानी मिले आर.सी शर्मा ने सभी कालका के लोगों से और राजनीतिक लोगों से इस मुद्दे पर विचार करने के लिए कहा है जिससे पानी की समस्या का पूर्ण रूप से हल हो सके और पानी की दिक्कत हमेशा के लिए दूर हो जाए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!