वार्ड नंबर 4 की सेक्टर-10 इनर मार्केट के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ
पंचकूला वार्ड 10 की स्थानीय पार्षद सोनिया सूद के निमंत्रण पर मेयर कुलभूषण गोयल और भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने वार्ड नंबर 4 स्थित सेक्टर-10 की इनर मार्केट के नवीनीकरण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दुकानदारों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सोनिया सूद ने बताया कि स्वीकृत टेंडर के तहत मार्केट में पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे और सुरक्षा के लिए ग्रील का कार्य भी किया जाएगा। इसके अलावा दुकानदारों की जरूरत के अनुसार अन्य विकास कार्य भी करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मार्केट में नया शौचालय निर्माण, सड़कों का नवीनीकरण, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, नियमित रूप से पेड़ों की छंटाई और स्पीड ब्रेकर निर्माण जैसे कई कार्य पूरे किए जा चुके हैं।
सोनिया सूद ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद से पिछले पांच वर्षों से वह लगातार जनता के बीच रहीं और लोगों द्वारा उठाई गई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया गया। उनका उद्देश्य वार्ड के सर्वांगीण विकास के साथ नागरिक सुविधाओं को मजबूत करना रहा है।
मेयर कुलभूषण गोयल ने सोनिया सूद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वार्ड नंबर 4 में जितना विकास कार्य हुआ है, वह अन्य कई वार्डों के लिए मिसाल है। निगम की बैठकों में वे अपने वार्ड की समस्याओं को गंभीरता से रखती हैं और उनके समाधान के लिए लगातार प्रयास करती हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने भी सोनिया सूद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंचकूला की महिलाओं के लिए उनके द्वारा किया गया कार्य प्रेरणास्रोत है और वे समाज में एक मजबूत रोल मॉडल के रूप में उभरी हैं।
इस मौके पर उमेश सूद, जय कौशिक, अमन गंभीर, विजय तीर्थानी, अरुण निजावान, मुंशी राम अरोड़ा, अमरेंद्र सिंह, प्रमोद वत्स, कुलवंत शर्मा, प्रवीण गोयल, एसएल वर्मा, जगदीश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।




Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!