किसी बड़ी साजिश का शिकार हुई है विनेश फोगाट : ओ. पी. सिहाग
जजपा जिला पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा है कि जिस भारत की बेटी विनेश फोगाट ने दुनिया की सबसे बड़ी खेल स्पर्धा ओलिंपिक में एक ही दिन में कुश्ती में अपने वजन पचास किलोग्राम की कैटेगरी में तीन- तीन नामचीन अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों को धूल चटाकर फाइनल में प्रवेश किया हो, जिसमें जापान की उस पहलवान को भी हराया जो काफी सालो से दुनिया की किसी भी पहलवान से हारी नहीं थी । सिहाग ने कहा कि जब ये सभी मुकाबले हुए तो क्या इनका वजन प्रत्येक मुकाबले से पहले नहीं लिया गया ? अगर इनका वजन लिया गया था तो फाइनल मुकाबले में किसी भी कारण से महज सौ ग्राम बजन बढ़ने के कारण उसको फाइनल में अयोग्य घोषित कर दिया गया पर फाइनल में पहुँचने तक तो उसका वजन ठीक था तो कम से कम सिल्वर मेडल तो मिलना चाहिए था।
ओ पी सिहाग ने बहुत बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि फाइनल मुकाबले से पहले उसके वजन बढ़ने की क्या वज़ह रही । ऐसा हुआ तो कैसे हुआ ? जब उसके साथ बहुत ही प्रोफेशनल कोच है साथ में दूसरा सपोर्टिंग स्टाफ है, उन सबको पूरा ज्ञान है कि वजन पचास किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिये तो वो लोग क्या कर रहे थे ? ऐसी कौन सी चीज विनेश को खाने की दी या पीने को दी जिससे उसका वजन फालतू हो गया। उन्होंने कहा कि इसमे कहीं न कहीं बहुत ही गहरी साजिश की बू आ रही है , जिसकी किसी विश्वसनीय एजेंसी से जांच होनी जरूरी है। सिहाग ने कहा कि एक मेडल दाव पर था पर अब उसके साथ एक खिलाड़ी की पूरी जिंदगी तथा देश की साख भी दाव पर है।इसलिए इस सारे मामले की जांच बहुत बड़े स्तर पर होनी जरूरी है कि किन लोगों ने इस साजिश को अंजाम दिया है, कौनसी ऐसी ताकतें हैं जो नहीं चाहती कि भारत के खिलाड़ी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करे या कौन वे लोग हैं जो नहीं चाहते कि विनेश किसी भी हालत में देश के लिए मेडल न जीत सके। जजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि बहुत से ऐसे सवाल हैं जिनका उत्तर मिलना जरूरी है वर्ना पूरा भारत भविष्य में मेडलो के लिए तरस जाएगा तथा देश की साख पर भी बट्टा लगेगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!