दयालपुर रोड पर बना रहे शोरूम का ग्रामीणों ने किया विरोध
बार-बार शिकायतों के बावजूद नगर परिषद की तरफ से नहीं की जा रही कोई कार्रवाई
नगर परिषद जीरकपुर के अंतर्गत आने वाले गांव दयालपुरा में सड़क पर करीब 35-40 शोरूम बनाए जा रहे हैं। जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ये शोरूम अवैध रूप से बनाए जा रहे हैं, जबकि बिल्डर का दावा है कि इन शोरूमों का नक्शा पास हो चुका है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा नगर परिषद से शिकायत की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि नगर परिषद की ओर से बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि ग्रामीणों द्वारा दो बार शिकायत दी गई थी और एक शिकायत पिछले महीने 25 सितंबर को दी गई थी। लेकिन ग्रामीणों की इस शिकायत को जीरकपुर नगर परिषद द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सुखविंदर सिंह, हरचरण सिंह, मलकीत सिंह, जगतार सिंह और गुरप्रीत सिंह के अलावा अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मास्टर प्लान के मुताबिक यह सड़क 66 फीट 8 इंच है। उन्होंने कहा कि शोरूम का निर्माण कराने वाले बिल्डर द्वारा नक्शे के विपरीत इन शोरूम का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर ने शोरूमों के सामने पार्किंग की पर्याप्त जगह नहीं छोड़ी है।
जिससे भविष्य में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि बिल्डर कह रहा है कि उसका नक्शा पास है, लेकिन उन्हें संदेह है कि बिल्डर द्वारा नक्शे के विपरीत शोरूम का निर्माण कराया जा रहा है.
ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते ऐसे अवैध निर्माण को नहीं रोका गया तो आने वाले समय में यहां वीआईपी रोड की तरह भीड़ बढ़ वाली सड़क बन जाएगी। उन्होंने कहा कि इन शोरूमों की पार्किंग पूरी नहीं है, जिसके कारण यहां बनी दुकानों पर खरीदारी करने आने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़क पर ही पार्क कर देंगे, जिससे भविष्य में ग्रामीणों को अपने घरों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें इन निर्माणों से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन आपत्ति इस बात पर है कि बिल्डर ने पार्किंग के लिए जरूरी जगह नहीं छोड़ी है, जिससे भविष्य में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
अगर ये शोरूम बन रहे हैं तो इनका नक्शा पास हुआ होगा, क्या नक्शे के मुताबिक शोरूम बने हैं? इस संबंध में हम सोमवार को टीम भेजकर जांच कराएंगे और यह भी जांच की जाएगी कि इन शोरूमों के सामने नियमानुसार जगह छोड़ी गई है या नहीं : सुखविंदर सिंह, एसडीओ नगर कौंसलर जीरकपुर।
इस प्रोजेक्ट का नक्शा पास है, जिन शोरूमों की आप बात कर रहे हैं वे दयालपुरा गांव के किसानों के हैं, उनमें 7-8 शोरूम मेरे हैं और बाकी गांव के अलग-अलग जिमीदारों के हैं। उन शो रूम की रजिस्ट्रियां भी उन्हीं किसानों के नाम पर हैं और नक्शे भी उन्हीं किसानों के नाम पर हैं। बात यह है कि पार्किंग की जगह पूरी तरह से नियमानुसार छोड़ी गई है और परमेश के दौरान इसकी वीडियो ग्राफी भी की गई थी : परमिंदर सिंह, बिल्डर
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!