सफीदों पुरानी अनाज मंडी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, जनता को दिया गया सरकारी योजनाओं का लाभ
विकसित भारत संकल्प यात्रा सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में पहुंची। इस मौके पर जिला नगरायुक्त सुरेन्द्र बैनिवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह, नगर पालिका के प्रधान प्रतिनिधि संजय बिट्टा, नायब तहसीलदार रासविन्द्र सिंह, एससीपीओ नरेश कुमार व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उज्जवला योजना के तहत 25 जरूरतमंद परिवारों को गैस सिलेंडर आंवटित किए गए। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत लाभ प्रदान किया गया। इसी प्रकार विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के तहत भी महिलाओं को सम्मानित किया गया। सीडीपीओ सुशीला जांगडा द्वारा सम्बंधित महिलाओं को पोषण युक्त खान-पान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहरलाल के संदेश का लाईव प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया। अपने संबोधन में नगरायुक्त सुरेंद्र बैनीवाल ने कहा कि युवा विकसित भारत का सपना देखते हुए संकल्प लें और उसे सिद्धि में बदलने की दिशा में काम करें। आयुष्मान भारत योजना, स्टार्टअप इंडिया, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अपनाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को इसके साथ जुडना चाहिए और अपनी आर्थिक स्थित को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ जनसवांद कार्यक्रम में प्रशासन के सभी विभागों को भी जोड़ा गया है। इससे जरूरतमंद व्यक्ति अपने आधार कार्ड, पीपीआईडी, वोटर पहचान पत्र को दुरूस्त करवा सकता है। इस दौरान नगरायुक्त ने मौके पर उपस्थित लोगों को एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलवाई। उन्होंंने कहा कि यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार लोगों की न सिर्फ भावनाओं का सम्मान कर रही है, बल्कि उनकी समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान करा रही है। लोगों को केंद्र व हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के तरीके भी बताए जा रहे हैं। यहीं नहीं यात्रा के दौरान अधिकारी लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का आकलन करते हैं और निदान की रूपरेखा भी तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जिला के लगभग सभी गांवों को कवर करके सफीदों पहुंची है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!