टमाटर ने जड़ा शतक : दिन पे दिन गरीबों की थाली से बाहर हो रही सब्जियां
शहर की सब्जी मंडियो में सब्जी खरीदने वालों की भीड़ तो लगी हुई है लेकिन सब्जी खरीदने के लिए लोगों को कई कई बार सोचना पड़ रहा है। क्योंकि लगभग सभी सब्जियां महंगी हो चुकी है। जहां टमाटर ने शतक जड़ दिया है वहीं मटर 125 से 130 रूपये चल रहा है। जबकि पिछले सप्ताह मटर दो रूपये किलो चल रहा था, वहीं गोभी भी 100 रूपये किलो के हिसाब से बिक रही है जबकि सीजन में गोभी 10 – 20 रूपये किलो भी बिकती है। इसके इलावा अन्य सब्जियां जैसे कि बैगन 50, घीया 50, प्याज 50, आलू 25 से 30 रूपये चल रहा है। वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बरसात के दिनों में टमाटर, मटर व गोभी और महंगी होने की संभावना है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है की पिछले वर्ष तो टमाटर 200 का आंकड़ा पार कर गया था। ऐसा ना हो के इस बार भी टमाटर पिछले वर्ष की तरह महंगा हो जाए। जिस संबंध में सब्जी विक्रेताओं ने बताया की हर वर्ष बरसात के दिनों में सभी इतनी महंगी हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ टमाटर के महंगा होने के कारण लोगों ने टमाटर पियुरी खरीदनी शुरू कर दी है। इस संबंध में लोगों का उन्हें समझ नही आ रहा है के क्या सब्जी बनाई जाए क्योंकि लगभग हरेक सब्जी महंगी हो गई है।
जब हमारे रिपोर्टर ने सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए लोगों से बात की तो लोगों ने क्या कुछ कहा।
नौकरी पेशा लोगों के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो चूका है। सैलरी तो बढ़ नही रही, महंगाई दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। ऊपर से अब सब्जी इतनी महंगी हो गई है के सब्जी खरीदने का मन ही नही करता। लेकिन मजबूरी है क्या करें, सब्जी खाना भी जरूरी है। : कंवलजीत कौर, निवासी बलटाना
सब्जी महंगी हो गई है, जिससे आम आदमी का तो बजट हिल जाता है। हालांकि बच्चों की व अपनी सेहत के लिए हरी सब्जी खाना बेहद जरूरी है। वहीं सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और महंगाई पर रोक लगानी चाहिए। सलाद खाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है अब तो लोग पुदीने के चटनी खाकर भी गुजारा कर रहे हैं। यदि टमाटर ओर महंगा हुआ तो सब्जी डालना ही बंद करना पड़ेगा। : अनुराधा, निवासी विश्रान्ति सिटी गाजीपुर।
महंगाई दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है, जहां पहले पांच सो से 7 सो रूपये एक हफ्ता निकल जाता था अब वहीं 15 सो रूपये से ऊपर का खर्च आ जाता है। टमाटर का शतक मध्यम वर्ग के लिए कुछ ज्यादा ही हो गया है। क्योंकि टमाटर हरेक सब्जी में डालना पड़ता है तो वह ज्यादा महसूस हो रहा है। अगर महंगाई ऐसे ही बढ़ती रही तो सब्जी खाना ही मुश्किल हो जाएगी। : दलजीत कौर, निवासी वीआईपी रोड जीरकपुर।
सब्जियों के भाव दोगुना हो गए है। पहले जो सब्जी 200 से 300 रूपये एक सप्ताह निकाल देती थी अब 700 से 800 रूपये एक हफ्ता बड़ी मुश्किल से निकलता है। दाल खाकर समय निकाला जा सकता है। लेकिन बच्चों को पौष्टिक आहार देना भी अनिवार्य है तो सब्जी खरीदना हमारी मजबूरी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!