वेलेंटाइन वीक आज से शुरू ,मनाए मगर सावधानी भी बरते
फरवरी का महीना प्यार करने वालो के लिए एक खास महीना होता है और इस महीने का इंतजार प्रेमी जोड़े बड़ी बेसब्री से करते हैं। इस महीने के सात दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को स्पेशल फील कराते हैं। साथ घूमते फिरते हैं, एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं। पर क्या आपको पता है की वेलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है? और 14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे ? आइए जानते हैं वैलेंटाइन डे का खूबसूरत इतिहास।
वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन, क्यों और कैसे हुई शुरुआत
वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोम के राजा क्लॉडियस के समय में हुई थी। तब से हर साल फरवरी के महीने में 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। कहा जाता है कि उस वक्त रोम में एक पादरी थे, जिनका नाम सेंट वैलेंटाइन था। उन्हीं के नाम पर वैलेंटाइन डे मनाने की शुरूआत हुई। कहा जाता है की सेंट वैलेंटाइन हमेशा से ही दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने की बात कहते थे। पर, ये बात वहां के राजा क्लॉडियस को पसंद नहीं थी। राजा का ऐसा मानना था कि प्यार और शादी पुरुषों की शक्ति को खत्म कर देती है। इसी के चलते राजा ने ये आदेश तक पारित कर दिया था कि, राज्य के अधिकारी और सैनिक शादी नहीं कर सकते। जब सेंट वैलेंटाइन को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। उन्होंने सेना के कई अधिकारियों और सैनिकों की शादी कराई। जब राजा को ये बात पता लगी तो उन्होंने 14 फरवरी 269 के दिन सेंट वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया। उनके निधन के बाद लोगों ने उनके बलिदान को सम्मान दिया और उनकी याद में वैलेंटाइन डे मनाने का फैसला किया।
जेलर की बेटी को किए नेत्र दान, लिखा तुम्हारा वैलेंटाइन
इस बलिदान के पीछे की एक और बड़ी बात है। दरअसल, जिस शहर में सेंट वैलेंटाइन रहते थे, वहां के जेलर की बेटी नेत्रहीन थी। सेंट वैलेंटाइन ने अपनी मौत के समय अपने नेत्र जेलर की बेटी जैकोबस को दान में दे दिए। उन्होंने जैकोबस को एक लेटर लिखा। जिसपर लिखा था ‘तुम्हारा वैलेंटाइन’।
किस दिन क्या होता है वैलेंटाइन वीक मे
वेलेंटाइन वीक में हर एक दिन का खास महत्व है , आज हम आपको बता रहे है की हर एक दिन प्रेमी प्रेमिका किस तरह अपने प्यार का इजहार कर सकते है ।
7 फरवरी को रोज डे…
8 फरवरी को प्रपोज डे …
9 फरवरी को चॉकलेट डे …
10 फरवरी को टेडी डे …
11 फरवरी को प्रॉमिस डे …
12 फरवरी को हग डे …
13 फरवरी को किस डे …
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे…
वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी को समाप्त होता है। रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है, जो प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और हैप्पी वैलेंटाइन्स डे के साथ समाप्त होता है। ये पूरा हफ्ता प्रेमी जोड़ों के लिए त्योहार से कम नहीं हैं।
आजकल वेलेंटाइन के बहाने होता है यह भी
वर्तमान में कई युवा जोड़े अपने प्रेमी को खुश करने के लिए वेलेंटाइन के नाम पर शारीरिक संबंध भी बनाते है । यही वजह है कि वेलेंटाइन सप्ताह आने के पहले बाजार में गर्भनिरोधक सामानों को बिक्री बढ़ जाती है ।हालंकि मैरिज काउंसलर शिवानी प्यार के इजहार के इस तरीके को गलत मानती है , और कहती है कि वेलेंटाइन का मतलब शारीरिक संबंध बनाना तो बिलकुल भी नहीं है । वह बताती भी है की वेलेंटाइन सप्ताह के बाद मैरिज काउंसलर्स / मनोचिकित्सकों के पास में जोड़े अलग-अलग तरह से सलाह लेने पहुंच जाते हैं । ज्यादातर की समस्याओं में एक समस्या बिल्कुल कॉमन होती है , कि लड़की प्रेगनेंट है , और पार्टनर अब फोन या मैसेज का कोई भी जवाब नहीं दे रहा है । उनका कहना है , वेलेंटाइन वीक मे प्यार का इजहार करे , मगर सावधानी भी बरते ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!