यूपी बोर्ड का आया रिजल्ट, योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
प्रेरणा ढिंगरा : यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की। कक्षा दसवीं और बारहवीं के बच्चों का दिल जोरों से धड़का जब उन्होंने अपना रिजल्ट देखा।
आपको बता दे कि इस बार हाईस्कूल परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.55 है जबकि इंटरमीडिएट में 82.60 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। हाई स्कूल की परीक्षा में प्राची निगम ने पूरे यूपी में पहला स्थान प्राप्त किया है, वह सीतापुर जिले की निवासी है। उन्होंने 600 में से 591 अंक प्राप्त करके अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है। प्राची बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद सीतापुर की छात्रा हैं।
अगर इंटरमीडिएट की बात की जाए तो परीक्षा में सीतापुर जिले के ही शुभम वर्मा ने 500 में से 489 अंक प्राप्त करके यूपी में पहले नंबर पर आए हैं। शुभम भी बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद सीतापुर के छात्र हैं। दोनों बच्चों ने मिलकर सीतापुर जिले के नाम के आगे चार चांद लगा दिए।
12वीं में दूसरे नंबर पर काजल सिंह, विशु चौधरी, राज वर्मा, कशिश मौर्य, सुजाता पांडे और चार्ली गुप्ता का नाम शामिल है। इन सब बच्चो ने 12वीं में 488 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान हासिल किया है।
योगी आदित्यनाथ में यूपी बोर्ड रिजल्ट पर क्या कहा?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर बच्चों को दी बधाई। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि “माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है। माँ शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे”।
भाजपा विधायक ने कहा दे देंगे अपनी कुर्सी
वही एक बीजेपी विधायक ने कर दिया है बड़ा ऐलान। उत्तर प्रदेश के 2024 हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्कूल के रिजल्ट आने से पहले रामपुर क्षेत्र के विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर से जितने भी बच्चों ने परीक्षा दी थी उनमें से जिसके भी नंबर सबसे ज्यादा होंगे उसे एक दिन के लिए विधायक बनाया जाएगा। आकाश सक्सेना ने एक्स पर ट्वीट करके बोला “यूपी बोर्ड वर्ष 2024 का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल आज दोपहर 02:00 बजे घोषित किया जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी जो विद्यार्थी रामपुर में अधिकतम अंक प्राप्त करेगा, उसे एक दिन का विधायक बनाया जाएगा। रामपुर समेत प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं”।
यूपी बोर्ड रिजल्ट के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के माता-पिता काफी खुश नजर आए। आज कई बच्चों की आंखों से आंसू निकले कुछ खुशी के थे तो कुछ दुख के।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!