अयोध्या सीट बीजेपी हारी
समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 31 हजार के ज्यादा अंतर से ये सीट जीत ली है।
बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह चुनाव हारे
यूपी की राजनीति में ये बड़ा सियासी उलटफेर है
जिस अयोध्या में बनाए गए राम मंदिर के नाम पर भारतीय जनता पार्टी में चुनाव लड़ा था वहीं लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी हार गई है । भारत की राजनीति में राजनीतिक विश्लेषकों को भी भाजपा की इस सीट के हार जाने पर आश्चर्य प्रकट किया है यहां तक की समाजवादी पार्टी को भी इस सीट के जीत जाने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी । खुद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अयोध्या लोकसभा सीट पार्टी के खाते में जीत जाने पर हैरान नजर आए । अयोध्या लोकसभा सीट भाजपा के हारने पर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर अयोध्या वासियों को खरी खोटी सुनाई और लिखा
गायक सोनू निगम ने किया ट्वीट
जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है।
शर्मनाक है अयोध्यावासियों!
खबरी प्रशाद की सोनू निगम को सलाह
सोनू निगम जी आप एक अच्छे गायक हैं । जनता आपका बहुत सम्मान करती है । और यह जनता का फैसला है कि वह किसी को वोट करके जीतती है और किसको वोट करके नहीं जताती है । हो सकता है की अयोध्या की जनता को राम मंदिर के मामले को लेकर कोई बात सत्ता पक्ष की ना अच्छी लगी हो । जिसकी वजह से उन्होंने सत्ता पक्ष के खिलाफ वोट किया हो । जरूरत सत्ता पक्ष को आत्मविश्लेषण करने की है कि आखिर जनता ने अयोध्या लोकसभा सीट पर उन्हें क्यों हरा दिया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!