नैशनल हाइवे पर गोलपुरा के नजदीक हुए सड़क हादसे में दो घायल
*गोलपुरा के नजदीक कार और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर*
रायपुर रानी, 26 दिसम्बर, देवेन्द्र बाजवा
नैशनल हाइवे पर गोलपुरा के नजदीक मंगलवार को हुए सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस की डायल 112 गाड़ी में तैनात पुलिस कर्मी अमरीक सिंह, नवनीत के द्वारा रायपुर रानी के अस्पताल में लेकर आया गया। अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल रैफर कर दिया। घायलों की पहचान खुशवंत सिंह पुत्र श्याम सिंह वासी सिंगपूरा यमुनानगर और फिरोज खान पुत्र इल्तियाफ वासी ताजेवाला के रूप में हुई हैं। दोनो घायल युवक अपनी मोटरसाइकल पर सवार होकर आपने काम के लिए जा रहे थे। वही पुलिस के द्वारा भी दोनो घायलों के परिजनों को सड़क हादसे की सूचना दे दी गई हैं और आगामी कार्यवाही में। पुलिस जुट गई हैं।
ReplyReply allForward
|
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!