अलग-अलग मामलों में चोरी करने वाले एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल, 14दिसम्बर : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में चोरों की धर पकड़ का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पहले मामले में थाना रामनगर की टीम द्वारा मुख्य सिपाही टेकचंद की अध्यक्षता में अपचारी आरोपी हर्षित वासी रामनगर को काबू किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई सोने की ज्वैलरी को बेचकर मिली राशि में से 35 हजार नगद रुपए बरामद किए गए। जांच में पाया गया कि अपचारी आरोपी ने 9 दिसंबर को शिकायतकर्ता हिमांशु वासी शिव कॉलोनी के घर से अलमारी से सोने की अंगूठी और कान की बाली चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में मुकदमा नंबर 437 दर्ज किया गया था।
दूसरे मामले में थाना सदर की टीम द्वारा एएसआई जितेंद्र की अध्यक्षता में विश्वसनीय सूचना पर आरोपी सुभाष चंद पुत्र मंगू राम वासी मुस्तफाबाद को मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से खेत से चोरी हुई लोहा पाइप, नट बोल्ट, टी और अन्य लोहे का समान बरामद किया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार वासी ढकवाला गुजरान के खेत मुस्तफाबाद से लोहा पाइप, नट बोल्ट आदि लोहे का समान चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में थाना सदर में मुकदमा नंबर 1008 दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों को पेश न्यायालय करके नियमानुसार कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!