बागेश्वर धाम की कथा से पहले ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, अवैध कनेक्शन से मचा हड़कंप
पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा से पहले बड़ा हादसा टल गया। सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे शालीमार मॉल के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कथा पंडाल के पास सड़कों पर लगी सजावटी लाइटों को मॉल के ट्रांसफॉर्मर से अवैध रूप से जोड़ा गया था। इसी भारी लोड के चलते ट्रांसफॉर्मर ने काम करना बंद कर दिया और उसमें आग लग गई। घटना के समय मॉल के केयरटेकर और आसपास के लोगों ने रेत डालकर समय रहते आग पर काबू पाया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
मॉल प्रबंधन का आरोप है कि बीते चार दिनों से आयोजन स्थल पर सजावट के लिए ट्रांसफॉर्मर से सीधे अवैध कनेक्शन जोड़े गए थे। जैसे ही आग लगी, आयोजन से जुड़े कुछ लोगों ने मौके से तार हटाने की कोशिश की, ताकि अवैध कनेक्शन की बात सामने न आए।
बिजली विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!