यात्रिगण ध्यान दें: पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की कई ट्रेनें और फ्लाइट्स रद्द, सैन्य तनाव के चलते बड़ा कदम
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते सैन्य तनाव के मद्देनजर रेलवे और एयरलाइंस ने एहतियातन कई सेवाओं को रद्द या पुनर्निर्धारित कर दिया है। खासकर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान क्षेत्रों में आवाजाही पर सीधा असर पड़ा है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जहां कई ट्रेनें रद्द की हैं, वहीं एयरलाइंस ने भी विभिन्न फ्लाइट्स को निलंबित किया है।
हरियाणा से पंजाब और राजस्थान जाने वाली ये ट्रेनें रद्द की गईं:
- ट्रेन संख्या 14731, दिल्ली-बठिंडा (DLI-BTI) — 11 व 12 मई 2025 को रद्द
- ट्रेन संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर (UMB-SGNR) — 11 व 12 मई 2025 को रद्द
- ट्रेन संख्या 14732, बठिंडा-दिल्ली (BTI-DLI) — 11 व 12 मई 2025 को रद्द
- ट्रेन संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला (SGNR-UMB) — 11 व 12 मई 2025 को रद्द
- ट्रेन संख्या 54636, लुधियाना-हिसार (LDH-HSR) — 10 मई 2025 को रद्द
- ट्रेन संख्या 54635, हिसार-लुधियाना (HSR-LDH) — 10 मई 2025 को रद्द
राजस्थान में ब्लैकआउट अलर्ट के बीच रेलवे सेवाएं प्रभावित:
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा भारत-पाक सीमा क्षेत्र के पास स्थित इलाकों, विशेष रूप से जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में ब्लैकआउट स्थितियों के चलते निम्नलिखित सेवाएं रद्द की गईं:
- 14895 – जोधपुर-बाड़मेर डेमू एक्सप्रेस
- 14896 – बाड़मेर-जोधपुर डेमू एक्सप्रेस
- 04880 – मुनाबाओ-बाड़मेर स्पेशल
- 54881 – बाड़मेर-मुनाबाओ पैसेंजर
- 12468/12467 – जयपुर-जैसलमेर रूट पर बीकानेर में आंशिक रूप से रद्द
इसके अलावा, 15013 जैसलमेर-काठगोदाम और 14661 बाड़मेर-जम्मू तवी सहित पांच ट्रेनें पुनर्निर्धारित की गई हैं।
हवाई यात्रा भी प्रभावित, कई फ्लाइट्स रद्द
तनाव के चलते कई हवाई उड़ानों को भी स्थगित किया गया है:
- चंडीगढ़-जयपुर रूट की IndiGo फ्लाइट्स (6E7742, 6E-7718, 6E7414) रद्द
- IndiGo द्वारा श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बाड़मेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें 10 मई तक निलंबित
- जोधपुर एयरपोर्ट पर पूरे दिन सभी फ्लाइट्स रद्द
यात्रियों से अपील
रेलवे और हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सभी यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन या फ्लाइट की स्थिति की जांच अवश्य करें। सुरक्षा कारणों से सेवाएं अचानक बदली जा सकती हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!