तोशाम के एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने एक बार फिर दुकान-दुकान जाकर दुकानदारों से की अतिक्रमण हटाने की अपील
तोशाम, दीपक माहेश्वरी: एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने वीरवार को एक बार फिर कस्बे के दुकानदारों से अतिक्रमण हटाए जाने की अपील की। एसडीएम मुख्य बाजार की गलियों में होते हुए दुकानदारों से रूबरू हुए और कस्बे की व्यवस्था ठीक करने में सहयोग की अपील की। वीरवार को एसडीएम मनोज कुमार दलाल अतिक्रमण को लेकर पुनः दुकानदारों से रूबरू हुए। एसडीएम ने पुराना अस्पताल मार्ग से आरम्भ होकर कस्बे के बीचोंबीच बाजार, पुराना थाना चौक, मुख्य चौक, मुख्य चौक से सुरेंद्र सिंह चौक, सुरेंद्र चौक से बस स्टैंड व पुराना बस स्टैंड के पास स्थित गलियों से होते हुए दुकानदारों से हटाने की अपील की। साथ ही एसडीएम ने दुकानदारों को चेताया कि इसके उपरांत भी अतिक्रमण नहीं हटाया तो कार्रवाई होगी। इस दौरान सरपंच राजेश तंवर, सुरेंद्र शर्मा व अन्य पंचायत सदस्य साथ रहे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि ‘मेरा तोशाम मैं ही संवारू’ अभियान के साथ जुड़ें व कस्बे को सुंदर बनाएं।
मालूम हो कि एसडीएम इससे पहले व्यापारी संगठनों व सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर तोशाम के व्यापारियों व सामाजिक संगठनों से तोशाम के सौन्दर्यकरण के लिए एक अभियान चलाने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने अभियान का नाम ‘मेरा तोशाम मैं ही संवारू’ देते हुए दुकानदारों व आमजन से अभियान से जुड़ने की अपील की है। एसडीएम ने कस्बे के दुकानदारों से अपील करते हुए कहा है कि दुकानदार स्वयं अतिक्रमण को हटाएं। एसडीएम ने पुनः दोहराया कि दुकानदार स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो कार्रवाई होगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!