टोल फ्री , ट्रेन रोंकी गई ,पेट्रोल पंप डीलर संगठन भी किसानों के समर्थन में उतरा
किसान आंदोलन का आज तीसरा दिन है और क्या-क्या अपडेट हो रहे हैं पढ़िए ,
हरियाणा पंजाब के बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का आज तीसरा दिन है । और पंजाब हरियाणा के बॉर्डर पर हालात बिलकुल उसी तरीके से है जैसे पिछले दो दिनों से गुजरे हैं । किसान बॉर्डर पर इकट्ठा होकर एक बार फिर दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं तो केंद्र सरकार के तीन मंत्रियों के साथ एक बार फिर किसानों की आज चंडीगढ़ में बैठक होने वाली है । मगर उसके पहले किसानों ने एलान किया था कि पंजाब के टोल प्लाजा आज फ्री कराए जाएंगे तो सुबह से ही पंजाब के लगभग सभी टोल प्लाजा पर किसानों ने पहुंचकर टोल को फ्री करवा दिया है और दोपहर 12:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक पंजाब के रास्ते गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें रास्ते मे ही रोक दी जाएंगी । क्योंकि किसानों ने ट्रेनों को रुकवा दिया है ।
इसके साथ-साथ पंजाब की पेट्रोल पंप डीलर संगठन भी किसानों के समर्थन में आ गई है और उन्होंने भी आज 15 फरवरी को पेट्रोल एवं डीजल ना खरीदने का फैसला किया है । और 16 फरवरी को किसानों के समर्थन में पंजाब पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक अपने पेट्रोल पंप बंद रखेगी इस दौरान किसी को पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा । इसी के साथ पेट्रोल पंप संगठन ने एक और ऐलान किया है कि 22 फरवरी को पूरा दिन पंजाब के पेट्रोल पंप किसानों के समर्थन में बंद रहेंगे । अगर केंद्र सरकार और किसानों के बीच में कोई समझौता हो जाता है तो यह सारी घोषणाएं वापस ले ली जाएगी ।
वही आज हाईकोर्ट में भी किसानों के मामले को लेकर सुनवाई होनी है और हाईकोर्ट हरियाणा और केंद्र सरकार को क्या आदेश देता है इस पर भी हमारी निगाह बनी रहेगी ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!