जागरण में प्रसिद्ध गायक कलाकार नंदकिशोर शर्मा उर्फ नंदू भैया सहित पंजाब व दिल्ली के कलाकार देंगे बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति
जागरण में प्रसिद्ध गायक कलाकार नंदकिशोर शर्मा उर्फ नंदू भैया सहित पंजाब व दिल्ली के कलाकार देंगे बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति
स्थानीय श्री श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा 22 फरवरी से 24 फरवरी तक तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव, श्याम रथ, निशान यात्रा सहित विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। जिसमें नंदकिशोर शर्मा उर्फ नंदू भैया सहित विभिन्न विख्यात गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे वहीं कार्यक्रम के दौरान भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तो भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी अनिल शर्मा बतौर अतिथि ज्योति प्रज्वलित करेंगे। यह कार्यक्रम प्राचीन छपारिया हनुमान मंदिर तोशाम के मुख्य पुजारी महाराज श्री रामकिशन, कारी मोद भगत रामपाल, ढ़ीगावा मंडी भगत सत्यनारायण व श्री शिव श्याम मंदिर के पुजारी घनश्याम दास के पावन सानिध्य में आयोजित होगा।
यह जानकारी देते हुए मंडल के प्रधान अनिल गर्ग बागनवाला वाले ने बताया कि 22 फरवरी को प्रातः सवा 8 बजे पुराना थाना चौक स्थित श्री शिव श्याम मंदिर प्रांगण में कीर्तन प्रारंभ हो जाएगा तत्पश्चात प्रातः सवा 10 बजे कस्बे में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान भाजपा के पर्यावरण संरक्षण विभाग के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल बतौर अतिथि पहुंचकर ध्वजा पूजन करेंगे वहीं समाजसेवी दिनेश शर्मा मीरान वाले व प्रसिद्ध समाजसेवी विनय मंगल बतौर अतिथि ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान समाजसेवी दिनेश शर्मा मीरान वाले की तरफ से अटूट भंडारा भी आयोजित किया जाएगा जिसमें श्रद्धालुगण बाबा का प्रसाद ग्रहण करेंगे। अनिल गर्ग ने बताया कि 23 फरवरी को बाबा के भक्तों को श्याम नाम की मेहंदी लगाई जाएगी तथा 24 फरवरी को रात्रि के दौरान विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार नंदकिशोर शर्मा उर्फ नंदू भैया, दिल्ली से अंजना आर्य, पंजाब से मयंक अग्रवाल, हिसार से नन्ही मुन्नी श्याम लाडली पावनी खुराना, हांसी से सुनीता गोयल, जींद से विनोद पनिहारी, हांसी से विजेंद्र थूराना, रतेरा से बेबी रूपाली आदि गायक कलाकार जागरण के दौरान उपस्थित श्याम भक्तों को श्याम नाम रूपी रसधार में डुबकी लगवाएंगे। इस दौरान जागरण का शुभारंभ सांसद धर्मवीर सिंह तथा भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी अनिल शर्मा ज्योति प्रज्वलन के साथ करेंगे। अनिल गर्ग का कहना था कि कार्यक्रम के दौरान अखंड ज्योति, भव्य दरबार, मनमोहक बाबा का श्रृंगार, इत्र वर्षा, राधा की रसोई विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। वहीं जागरण के दौरान भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी अनिल शर्मा की तरफ से अटूट भंडारा आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!