मात्र 11 मिनट ही चोरों ने शोरूम के ताले तोड़कर शोरूम की उड़ाई तिजोरी
तिजोरी में रखी हुई थी 2 लाख 53 हजार की नकदी
संदीप सिंह बावा: जीरकपुर शहर में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और जीरकपुर पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है चोरों द्वारा आज सुबह 4:25 पर विप रोड पर स्थित एक शोरूम को अपना निशाना बनाते हुए उसे शोरूम के ताले तोड़कर उसमें रखी हुई तिजोरी ही लेकर फरार हो गए।
शोरूम मालिक पवन जैन ने बताया की वीआईपी रोड पर वे केयर अस्पताल के सामने डेकोर 99 नामक उनका हैंडलूम का शोरूम है। आज सुबह चोर द्वारा उसे शोरूम के ताले तोड़कर शोरूम में रखी हुई तिजोरी उठाकर ले गया। उसे तिजोरी में 253000 की नगदी रखी हुई थी जो के आज किसी डीलर को पेमेंट करनी थी। चोर द्वारा इस सारी घटना को अंजाम देने में मात्र 11 मिनट ही लगे हैं और यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर ने सर पर टोपी पहनी हुई थी और उसकी उम्र करीब 25 वर्ष लगती है। सुबह जब वह अपनी दुकान पर आए तो उन्हें इस घटना के बारे में पता चला।
शोरूम मालिक पवन जैन द्वारा तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का दौरा किया और इस दुकान तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!